[gtranslate]
Country

कोरोना भगाने के लिए शिवराज का अजीबोगरीब सुझाव, कहा योग, मंत्र और संगीत का करो उपयोग

कोरोना भगाने के लिए शिवराज का अजीबोगरीब सुझाव, कहा योग, मंत्र और संगीत का करो उपयोग

कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने और रोकने के लिए हर देश के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत में भी इसके वैक्सीन को लेकर रोजाना टेस्ट किए जा रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना भगाने और कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका सुझाया है जिसे सुनकर हैरानी होती है। शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए योग, मंत्र और संगीत का उपयोग करने का सुझाव दिया है। इधर पहले ही भाजपा सरकार राज्य में आयुर्वेदिक काढ़े के एक करोड़ पैकेट वितरित करने की योजना का ऐलान कर चुकी है।

बांटें जा रहे हैं 50-50 ग्राम के पैकेट

कोरोना वायरस के मरीजों को ठीक करने के लिए मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा हर्बल काढ़ा बांटा जा रहा है। दरअसल, सीएम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बोल रहे हैं कि हमारे ऋषियों और वैद्यों ने दवाएं बनाई हैं जो प्रतिरक्षा में वृद्धि करती हैं और हम स्वस्थ रहते हैं। हमारे आयुष विभाग द्वारा तैयार विशेष त्रिकुटा चूर्ण-कढ़ा प्रतिरक्षा बढ़ाने में बहुत प्रभावी है। बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को जीवन अमृत योजना का यहां मंत्रालय में शुभारंभ किया और इसके तहत इस काढ़े के 50-50 ग्राम के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।

काढ़ा पीने की सलाह

सीएम शिवराज का कहना है कि काढ़ा पीने से इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) को बढ़ाता है और शरीर को COVID-19 को दूर रखने में मदद करता है। बता दें पहले कुछ दिनों शिवराज सिंह ने धार्मिक नेताओं के साथ एक वीडियो सम्मेलन में कहा था कि कई बीमारियां प्यार से ठीक हो जाती हैं, लेकिन जब कोरोना वायरस जैसे संक्रमण की बात आती है तब मां भी अपने बेटे को नहीं छू सकती है। ऐसे में रोगियों के उपचार के लिए इलाज के साथ-साथ भारतीय परंपराओं में पहले से मौजूद प्रथाओं की कोशिश की जा सकती है। कार्यक्रम में सीएम चौहान ने नेताओं से वैकल्पिक उपचार के लिए अपने सुझाव भेजने को कहा। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना संक्रमित रोगियों का मनोबल बढ़ाने के लिए गाने, भजन और श्लोक का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि शायद यह भी इलाज का एक तरीका साबित हो सकता है और कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को भी कम किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति

बता दें कि राज्य में अब तक 2387 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जिसमें से इंदौर में 1372, भोपाल 458, उज्जैन 123, जबलपुर 70, खरगोन 61, धार 40, खंडवा 36, रायसेन 45, होशंगाबाद 34, बड़वानी 24, देवास 23, मुरैना, विदिशा और रतलाम में 13-13, आगर मालवा 11, मंदसौर 9, शाजापुर 6, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, ग्वालियर और श्योपुर 4-4, अलीराजपुर 3, शहडोल, रीवा शिवपुरी और टीकमगढ़ 2-2, बैतूल, डिंडोरी, हरदा, बुरहानपुर, अशोकनगर एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं। कोरोना से मध्यप्रदेश में अब तक रा 120 लोगों की मौत हो चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD