[gtranslate]
Country

‘गीता में भी जिहाद’ का जिक्र कर बुरे फंसे शिवराज पाटिल

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल एक बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।दरअसल,एक किताब विमोचन के दौरान उन्होंने कहा कि,जिहाद सिर्फ कुरान में नहीं है,बल्कि गीता में भी जिहाद है, जीजस में भी जिहाद है।जब स्वस्छ विचार तमाम कोशिशों के बाद भी कोई समझता नहीं है,तब शक्ति का उपयोग करना चाहिए।महाभारत के अंदर जो गीता का भाग है उसमें भी जिहाद है।महाभारत में श्रीकृष्ण जी ने भी अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ईसाइयों ने भी लिखा है कि वे सिर्फ शांति स्थापित करने के लिए नहींआए हैं,बल्कि साथ में तलवारें भी लाए हैं।यानि कि अगर सब कुछ समझने के बावजूद भी कोई हथियार लेकर आ रहा है,तो आप भाग नहीं सकते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक,बता दें कि शिवराज पाटिल मोहसिना किदवई की किताब का विमोचन करने दिल्ली आए थे। इस किताब में भी इन सभी बातों का विस्तार से जिक्र किया गया है,लेकिन चुनावी मौसम में भाजपा ने इस बयान को बड़ा मुद्दा बना लिया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर के कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है।वे लिखते हैं कि इसी कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद की थ्योरी को जन्म दिया था, राम मंदिर का विरोध किया था, उनके अस्तित्व पर सवाल उठाए थे।कांग्रेस का ये हिंदुओं को लेकर नफरत संयोग नहीं है, बल्कि वोट बैंक का एक प्रयोग है। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले जानबूझकर ध्रुवीकरण के लिए ये मुद्दा उठाया गया है। इतना ही नहीं इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी कहते है कि इसकी अहमियत वे लोग नहीं समझ सकते, जिन्हें गीता में भी जिहाद का संदेश दिखता है।

हालांकि अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि आप लोग जिहाद की बात कर रहे हैं।आप सोचिए कि क्या श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो संदेश दिया है, उसे आप जिहाद कहेंगे? नहीं कहेंगे। यही बात मैं भी कह रहा हूं।

 

यह भी पढ़ें :पुलित्जर पुरस्कार विजेता सना इरशाद मट्टू की विदेश यात्रा पर लगी रोक

You may also like

MERA DDDD DDD DD