कोरोना वायरस का संक्रमण हर रोज तेजी से बढ़ रहा है। एक तरह से कह सकते हैं कि हर दिन बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसके बावजूद इसके सरकार का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, सब ठीक है। क्योंकि लोग ज्यादा से ज्यादा ठीक हो रहे हैं।
ऐसे में विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठा रही है। इसी सवालों के क्रम में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक ग्राफिक्स ट्वीट कर सवाल पूछा, “क्या कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्थिति अच्छी है?”
"India at good position in #COVID19 battle?" pic.twitter.com/HAJz7En6Wo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2020
बता दें गाफ्किस में उन देशों के नाम हैं, जहां इन 7 दिनों के दैनिक औसत कोरोना के मामलों को दर्शाया गया है। ग्राफिक्स में देखा जा सकता कि भारत में बहुत तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस ग्राफिक्स के अनुसार, बढ़ते कोरोना के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है।
भारत में कोरोना में मामले पिछले कई दिनों से हर रोज 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। और सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 879,466 हैं। इनमें 3,01,850 सक्रिय मामले हैं। हालांकि, 5,54,429 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं अब तक 23,187 लोगों की मौत हो चुकी है।
मालूम हो कि कोरोना प्रभावित देश में अमेरिका पहले नंबर पर है। दूसरे नम्बर पर ब्राजील और भारत कोरोना प्रभावित देशों में तीसरे नंबर पर है। अमेरिका में अब तक कोरोना के कुल 3,413,995 मामले हैं। इनमें 1,759,129 मामले सक्रिय हैं। अमेरिका में 1,517,084 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अब तक अमेरिका में कोरोना से 1,37,782 लोगों की मौत हो चुकी है।