[gtranslate]
Country

एक बार फिर चर्चाओं में शाहबेरी, पीड़ित दे रहे धरना

एनसीआर क्षेत्र का शाहबेरी कांड आपने सुना होगा। वर्ष 2018 में शाहबेरी कांड चर्चाओं में रहा। 17 जुलाई 2018 को ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो अवैध इमारतें जमींदोज हो गई थी। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी ।
यह अवैध इमारतें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की मिलीभगत का नतीजा थी। प्राधिकरण अधिकारियों के इशारों पर ही बिना नक्शा स्वीकृत कराए बहुत सी इमारतें रातो रात खड़ी कर दी गई थी। जिनमें से दो ध्वस्त होकर गई थी।
तब प्रदेश में खूब हल्ला मचा। जांच के आदेश भी हुए। यहां तक की उन बिल्डरों पर रासुका लगाने के आदेश हुए थे जो इस मामले में शामिल  थे। लेकिन एक भाजपा विधायक की आरोपियों को शह मिली । जिसके चलते वह आज भी आरोपी साबित नहीं हो सके है।
 4 साल बाद एक बार फिर शाहबेरी चर्चाओं में है । इस बार यह गांव इसलिए चर्चाओं में है कि यहां पर विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों के वारे न्यारे किए गए। एक फर्जी कंपनी ने यहां ऑफिस खोला और लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए प्रत्येक व्यक्ति से लिए।
 बालाजी एनक्लेव में स्थित कंपनी ग्लोबल टूर एंड ट्रेवल्स के दफ्तर में कल से ही सैकड़ों लोग जुटने लगे थे। जब पता चला कि ग्लोबल टूर एंड ट्रेवल्स का मालिक अब्दुल कादिर न केवल एक फर्जी व्यक्ति है बल्कि उसने जो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर वीजा दिए थे वह भी नकली पाए गए हैं । इसके बाद से ही लोगों ने बालाजी एनक्लेव में अब्दुल कादिर के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस सक्रिय हो गई है और जल्द ही रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD