छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। जिसमें सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि कई लोग गंभीर अवस्था में घायल हुए हैं। यह हादसा एक बस और ट्रक की टक्कर में हुआ। फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा शवों की शिनाख्त की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के छेरी खेड़ी इलाके में यह हादसा हुआ है। यहां एक बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस का एक तरफ का हिस्सा ही पूरा गायब हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।