[gtranslate]
Country

केरल में सीरियल ब्लास्ट

केरल में सीरियल ब्लास्ट से तीन लोगों की जान गई है। वहीं करीब 39 लोग घायल हुए हैं। वजह से कई लोग घायल हुए हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 29 अक्टूबर को हुए इस सीरियल ब्लास्ट के बाद घायलों को कलामसेरी मेडिकल कॉलेज, एस्टर मेडिसी, सनराइज और राजगिरी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। यह ब्लास्ट केरल के  एर्नाकुलम में हुआ है। एर्नाकुलम में यह ब्लास्ट यहोवा विटनेस कम्युनिटी के एक शख्स ने अपने ही समुदाय के कन्वेंशन सेंटर में सीरियल ब्लास्ट किया।

मीडिया  रिपोर्ट्स के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले शख्स से वारदात को अंजाम देने के पीछे की वजह पूछी गई तो उसने कहा वह यहोवा विटनेस समुदाय की विचारधारा से सहमत नहीं था। खबरों अनुसार यहोवा विटनेस समुदाय का ताल्लुक ईसाई समुदाय से है। जो कि ईसाई धर्म का ही एक संप्रदाय है। 2011 की जनगणना अनुसार देश की कुल आबादी में ईसाइयों की तादाद 2.4 फीसदी (करीब 2.8 करोड़) है। लेकिन इसमें यहोवा विटनेस सिर्फ 60 हजार हैं,यानी पूरे भारत में यहोवा विटनेस की आबादी सिर्फ 1 लाख से भी कम है।

इस ब्लास्ट ने केरल से लेकर दिल्ली तक हलचल पैदा कर दी है। यह विस्फोट एर्नाकुलम  में सामरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ। जहां यहोवा के साक्षियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। धमाके के दौरान हॉल में 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। एक के बाद एक हुए लगातार हुए तीन धमाकों के बाद अब तक 52 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल 18 लोग आईसीयू में हैं। इसमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। 12 साल की एक बच्ची की हालत बहुत ज्‍यादा गंभीर है। बच्ची 90 फीसदी जल चुकी है। वहीं कलामसेरी मेडिकल कॉलेज में 10 लोगों का इलाज चल रहा है।

इसके अलावा धमाके में लिबिना नाम की महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेख दरवेश साहब के अनुसार  विस्फोट आईईडी के कारण हुआ। वहीं खुद को ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ समूह का सदस्य बताने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। उसने  ईसाई धार्मिक सभा में हुए कई विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है।

सरेंडर करने वाले व्यक्ति का नाम डोमिनिक मार्टिन है। उसने इस घटना को स्वीकार करते हुए इसके संबंध में सबूत भी दिए हैं। पुलिस के मुताबिक कृत्य को अंजाम देने के लिए बताए गए कारणों की भी जांच की जा रही है। इस व्यक्ति ने खुद के ‘यहोवा के साक्षी’ ईसाई धार्मिक समूह का अनुयायी होने का भी दावा किया है।

धमाके को लेकर पिनाराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन  ने इस वारदात पर खेद प्रकट किया है। इस मामले के संबंध में मुख्यमंत्री ने अमित शाह से बात भी की थी। वहीं सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी। विजयन ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच शुरू कर दी गई है। घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रदेश सचिव एम.वी. गोविंदन ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि फलस्तीन मुद्दे से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से अंजाम दी गई किसी भी भयावह घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : नस्लभेद में जर्मनी आगे

You may also like

MERA DDDD DDD DD