[gtranslate]
Country

कांग्रेस के सीनियर लीडर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी रहे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का कल देर रात गोवा में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। वह कैंसर से पीड़ित थे।आज दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कैप्टन सतीश शर्मा नरसिम्हा राव सरकार में 1993 से 1996 तक केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे।

आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर, 1947 को जन्मे शर्मा एक पेशेवर वाणिज्यिक पायलट थे। रायबरेली और अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके शर्मा तीन बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे। वह तीन बार राज्यसभा सदस्य भी बने और उन्होंने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।

वह पहली बार जून 1986 में राज्यसभा सदस्य बने । राजीव गांधी के निधन के बाद 1991 में वह अमेठी से लोकसभा सदस्य चुने गए। इसके बाद शर्मा जुलाई 2004 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य रहे। शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा एवं एक बेटी है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणजीप सिंह सुरजेवाला ने शर्मा के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया । उन्होंने लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के निधन से बेहद दु:खी हूं। कैप्टन शर्मा समर्पण और वफादारी की प्रतिमूर्ति थे। मैं उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD