दिल्ली की पुलिसकर्मी सीमा ढाका को दिल्ली पुलिस की एक नई पहल के तहत पिछले तीन महीनों में 76 लापता बच्चों को ट्रेस करने के लिए आउट-ऑफ-प्रमोशन से सम्मानित किया गया है। इस नयी पहल में कहा गया था कि कोई भी कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल 50 से अधिक लापता बच्चों को ट्रेस करने में सफल हुए तो उनकी त्वरित पदोन्नति की जाएगी। यह पहल लापता बच्चों का पता लगाने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने कहा कि,’सीमा ढाका,पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे 76 लापता बच्चों को ढूंढने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी।सिंघल ने कहा, “इस साल 7 अगस्त से ढाका ने इन बच्चों का पता लगाया, जब पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बड़ी संख्या में बच्चों को खोजने के लिए प्रोत्साहन की घोषणा की।”
सीमा ढाका को अब पद्दोन्नति करके असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनाया गया है। उन्होंने जिन बच्चों का पता लगाया है उनमें से अधिकतर बच्चे 14 वर्ष या उससे काम के थे।
लापता बच्चों की संख्या 3,507
दिल्ली पुलिस ने 7 अगस्त के बाद से लापता 1,440 बच्चों का पता लगाया है, जबकि इस दौरान 1,222 के लापता होने की सूचना मिली थी।
2019 में, 5,412 बच्चों के लापता होने की सूचना मिली, जिनमें से 61.64% का पता लगाया गया। इस साल, अब तक लापता बच्चों की संख्या 3,507 है जबकि रिकवरी दर 74.96% है।