कोरोना वायरस ने देश में पैर पसारने की 1 साल की अवधि पूरी कर ली है। इस दौरान वर्ष 2020 के अंतिम दिनों में कोरोना संक्रमण कम होने लगा था। तब लगने लगा था कि शायद वर्ष 2021 में कोरोना खोफनाक बनकर सामने नहीं आएगा।
लेकिन जैसे-जैसे वर्ष 2021 आगे बढ़ रहा है , कोरोना भी उसी तरह रफ्तार पकड़ रहा है। हालात यह है कि कोविड-19 के एक्टिव केस दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। और मौतों का आंकड़ा भी एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ गया है ।
इस दौरान पिछले 24 घंटे में 275 मौतें दर्ज की जा चुकी है । जबकि आज सुबह तक 24 घंटे में 47000 हजार 262 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ गए हैं। फरवरी के मुकाबले देखा जाए तो मार्च में अधिक मौतें हो रही है। मार्च में 20% मौतें अधिक हुई है।
कोरोना के केस महाराष्ट्र, पंजाब कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं । इन्हीं राज्यों में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है । सबसे आगे महाराष्ट्र है, जहां 24 घंटे में 28699 केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद दूसरा नंबर पंजाब का है, जहां 2254 मामले नए आए हैं । जबकि कर्नाटक का तीसरा नंबर है । कर्नाटक में 2010 नए केस सामने आए हैं।
महाराष्ट्र को लेकर सबसे ज्यादा चिंता व्यक्त की जा रही है । यहां पिछले 24 घंटों में 132 मौतें कोरोना महामारी से हो चुकी है। इसके बाद पंजाब में 53 मौत और छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 20 लोग कोरोना का शिकार होकर स्वर्ग सिधार चुके हैं।