[gtranslate]
Country

बुरी यादें मिटाने की वैज्ञानिकों ने की खोज

दुनिया में हर व्यक्ति के जेहन में कोई न कोई बुरी याद जरूर होती है। वही यादें कई लोगों को पूरी जिंदगी चिंतित करती रहती हैं। लेकिन अब आपकी इन यादों को मिटाया जा सकता है। इसी को लेकर अब ब्रिटेन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्रोटीन का पता लगाया है। जिसकी मदद से अब व्यक्ति भावनात्मक विचारों और यादों को भूल सकता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह प्रोटीन बुरी यादों को मिटाने का एक बेहद अच्छा तरीका साबित हो सकता है।

दअरसल ,कैंब्रिज यूनविर्सिटी की न्यूरोसाइंस विभाग की वैज्ञानिक और प्रमुख शोधकर्ता डॉ. एमी मिल्टन का दावा है कि मानव के मस्तिष्क में शैंक प्रोटीन होता है। जो बुरी यादों से निजात दिलाने में मदद कर सकता है।

इस शोध को करने वाले वैज्ञानिकों ने शोध के दौरान चूहों को करंट का हल्का झटका दिया। इसके तुरंत बाद उन्हें बीटा ब्लॉकर दवा प्रोपरानोलोल दी गई। काफी हद्द तक इसमें परिणाम सफल रहे।

साथ ही वैज्ञानिकों का कहना है कि मस्तिष्क में मौजूद शैंक प्रोटीन की मात्रा घटती है तो मस्तिष्क में यादों से जुड़े तंत्रों में बदलाव संभव है। हालांकि ये कहना बहुत मुश्किल है कि शैंक प्रोटीन मेमोरी ब्रेकडाउन के लिए सीधे तौर पर जुड़ा रहता है या किसी गंभीर रिएक्शन के जरिए ऐसा होता है। मालूम हो कि वर्ष 2004 में न्यूयॉर्क में वैज्ञानिकों ने प्रोपरानोलोल की मदद से जानवरों को ट्रॉमा से निकालने का पता लगाया था।

यह भी पढ़ें : बिहार उपचुनाव में तेजस्वी और कन्हैया में जंग

डॉ. मिल्टन ने बताया कि मनुष्यों का भी मस्तिष्क चूहों के मस्तिष्क की तरह होता है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि ये तरकीब मनुष्यों को बुरी या तकलीफदेह यादों से बचाने में मददगार होगी। बीटा ब्लॉकर दवाएं बीपी कम करने व एड्रनलिन हॉर्मोन के प्रभाव को कम करने में मदद करती है। हृदय को धीमी गति से काम करने के लिए ये दवा दी जाती है।

 

वैज्ञानिकों का कहना है कि मनुष्यों का मस्तिष्क अपने आप में एक दुनिया है। शैंक प्रोटीन मस्तिष्क में मौजूद रिसेर्प्ट्स को सहयोग करता है। इसी से पता चलता है कि कैसे मस्तिष्क का अलग-अलग न्यूरॉन्स के साथ मजबूत संबंध होता है।

 

वैज्ञानिकों के अनुसार बुरी यादों को हटाने में कामयाबी मिल सकती है, लेकिन वैसा कुछ नहीं होगा जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है। फिल्मों में मुख्य किरदार खुद तय करता है कि उसे कौन सी बुरी याद हटानी है। वास्तिवक जीवन में अभी ऐसा करने के लिए काफी समय लगेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD