भारत के प्रतिष्ठत चिकित्सा वैज्ञानिकों में से एक और स्वदेशी रोटावायरस वैक्सीन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली डाॅ ़ गगनदीप कांग ने ‘ट्रांसलेटेड हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलाॅजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई)’ के कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है।
लंदन की ‘फैलो को राॅयल सोसाइटी’ (एफआरएस) के लिए चुने जाने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक, प्रो ़ कांग का इस्तीफा कोविड-19 ड्रग्स और टीके की देख-रेख करने वाली एक समिति के करीब दो महीने बाद आया, जिसे भंग कर दिया गया था। डाॅ ़ कांग ने कहा कि मैंने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दिया है।
गगनदीप क्रिश्चियन मेडिकल काॅलेज (सीएमसी) वेल्लोर में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल साइंसेज विभाग में एक प्रोफेसर हैं। वह 2016 से ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई) में ग्रहणाधिकार पर थीं और उनका कार्यकाल एक वर्ष का शेष था।