ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक – 3 थाना के क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक स्कूल के चेयरमैन द्वारा पढ़ाई की फीस न देने पर एक परिवार को प्रताड़ित किया जाता रहा। बार-बार फीस ना देने के चलते परिवार पर दबाव बनाने और उन्हें धमकी देने का काम किया गया। इसके साथ ही एक लड़की के साथ रेप करने का मामला भी सामने आया है ।
लड़की के साथ रेप की घटना उस समय घटी जब वह अपने भाई की फीस माफी के लिए स्कूल चेयरमैन के साथ गई थी। स्कूल चेयरमैन ने लड़की को दुष्कर्म का शिकार बना डाला। फिलहाल, ईकोटेक -3 थाना पुलिस ने आरोपी स्कूल चेयरमैन नीरज भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।