[gtranslate]
Country

श्रीराम सेना के संजीव मारदी का ऐलान, अमूल्या की हत्या करने वाले को देंगे 10 लाख का इनाम

श्रीराम सेना के संजीव मारदी का एलान, अमूल्या की हत्या करने वाले को देंगे 10 लाख रुपये का इनाम

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरुवार को बेंगलुरू की एक रैली में कथित तौर पर पाकिस्‍तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्‍या लियोन की हत्‍या के लिए श्री राम सेना के एक व्यक्ति ने 10 लाख रुपये का ईनाम की घोषित किया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, संजीव मराडी ने एक वीडियो जारी कर हत्या के बदले इनाम की घोषना की है। वीडियो फुटेज में वो कहता नजर आ रहा है कि अगर सरकार ने अमूल्‍या लियोन को रिहा किया तो वो उसकी हत्‍या कर देगा।

वीडियो में उसने धमकी दिया है कि किसी भी हालत में राज्य या केंद्र सरकार अमूल्‍या लियोन को रिहा करती है फिर वो उसे बाहर आते ही मार देगा। बता दें कि अमूल्या लियोन के खिलाफ बेल्‍लारी में शनिवार को श्री राम सेना की तरफ से एक विरोध रैली निकाला गया था और उसी रैली में संजीव मराडी ने हत्या का ऐलान किया।

संजीव मराडी ने रैली के दौरान कहा कि जो कोई अमूल्‍या लियोन की हत्‍या करेगा श्री राम सेना की तरफ से 10 लाख रुपये का इनाम दिए जाएंगे। इस मामले पर बेल्‍लारी के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने बताया कि हमें ऐसा कोई भी वीडियो नहीं मिला है जिसमें अमूल्‍या लियोन की हत्‍या को लेकर ईनाम की घोषणा की गई हो। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी घोषणा की जानकारी हमें नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “मुझे एकबार वीडियो देखना होगा…मैंने अभी तक ये नहीं देखा है कि उसने (कार्यकर्ता) क्‍या कहा है।”

गौरतलब है कि बृहस्‍पतिवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ओवैसी की एक रैली में अमूल्‍या ने कथित तौर पर पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। उसके बाद अमूल्‍या को गिरफ्तार कर 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया था। उसी दौरान गुरुवार देर रात को चिकमंगलुरु स्‍थित अमूल्‍या के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था। इस घटना के सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का भी ब्यान आया था जिसमें उन्होंने कहा, “समाज में शांति और सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश है। ऐसे लोगों की भी जांच होनी चाहिए, जो इनको प्रोत्साहित करते हैं। अगर अमूल्या का नक्सलियों से भी संबंध था। सजा तो होनी ही चाहिए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD