महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद संजय राउत अपने तीखे बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर उनके द्दारा दिए गए बयानों पर पूरे देश की राजनीति में गर्माहट पैदा हो जाती है। हाल के में नेशनल कॉफ्रेंस नेता फारुख अब्दुला ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि “अगर जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान जाना चाहता था तो उन्होंने 1947 में ऐसा किया होगा। इसे कोई रोक नहीं सकता था। लेकिन हमारा राष्ट्र महात्मा गांधी का भारत है। भाजपा का भारत नहीं”।
अब्दुला के बयान पर तंज कसते हुए शिवसेना सांसद ने कहा कि ” अगर फारूक अब्दुल्ला चाहें तो वह पाकिस्तान जाकर वहां अनुच्छेद 370 लागू कर सकते हैं। भारत में अनुच्छेद 370 और 35ए के लिए कोई जगह नहीं है। इससे पहले भी फारुख अब्दुला धारा 370 को लेकर बयान कर चुके हैं। धारा 370 पर उन्होंने चीन के समर्थन की बात भी कही थी।
If Farooq Abdullah wants, he can go to Pakistan and implement Article 370 there. In India, there is no place for Article 370 and 35 A: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/gEoCmAvBhI
— ANI (@ANI) November 7, 2020
नेशनल कान्फ्रेंस नेता ने कहा था कि “चीन के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू किया जाएगा। दरअसल जब से कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाया गया है तब से पूर्व सीएम केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावार हो रहे है। क्योंकि धारा हटाए जाने के बाद कश्मीर के कई नेताओं को नंजरबंद किया गया था।
They said that by removing Art. 370 & 35A, people who were distraught with the Indian administration would completely be assimilated into the rest of the country. But I'd like to say with conviction that by this these people are even more alienated than before: Omar Abdullah, NC pic.twitter.com/6abC5FDy0H
— ANI (@ANI) November 6, 2020
वहींं दूसरी तरफ धारा 370 को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुला ने कहा है कि ” कला को हटाकर 370 और 35ए, जो लोग भारतीय प्रशासन से व्याकुल थे, उन्हें देश के बाकी हिस्सों में पूरी तरह आत्मसात कर लिया जाएगा । लेकिन मैं दृढ़ विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि इस से इन लोगों को पहले से भी अधिक विमुख कर रहे है”।