भाजपा नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दावा किया है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बाद केंद्र सरकार अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाली है। साध्वी निरंजन ज्योति ने ये भी दावा किया कि इस विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी से बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री से इसको लेकर अकेले में चर्चा हुई थी तब वे मुस्कुरा कर रह गए थे। इससे लगता है कि यह विषय उनके विचार में है और वह स्वयं इस कानून की जरूरत और उपयोगिता पर विमर्श कर चुके हैं।
उन्होंने ये बात वृन्दावन में चैतन्य विहार स्थित स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ में उनके निर्वाण महोत्सव के दौरान रविवार को कही। साध्वी निरंजन ज्योति कहा, ‘‘एक समय था जब जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया जाना असंभव बताया जा रहा था। धमकियां दी जा रही थीं कि यदि ऐसा हुआ तो खून की नदियां बह जाएंगी। कश्मीर में कोई तिरंगा झण्डा पकड़ने वाला नहीं मिलेगा। लेकिन यह सरकार देशहित में कोई भी कानून लाना पड़े, तो ला सकती है।’’
उन्होंने के बाद कहा, ‘‘अब सबको विश्वास हो गया है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट सकता है और राम मंदिर का फैसला भी आ सकता है तो देश के लिए जो भी कानून जरूरी हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे अवश्य लाएंगे। उन्होंने यह इतना बड़ा आन्दोलन (सीएए आदि कानून एवं प्रस्तावित बिलों का विरोध) खड़ा हो जाने के बाद भी तीन देशों में धार्मिक उत्पीड़न झेलने वाले लोगों को नागरिकता देकर सिद्ध कर दिया है।’’
केंद्रीय राज्यमंत्री ने इसके बाद कहा,‘‘जैसा कि स्वामी (सांसद सच्चिदानन्द साक्षी) जी ने अपना अनुभव बताया है। 2019 से पहले मैंने भी प्रधानमंत्री से अकेले में कुछ चर्चा की थी। मैंने उनसे कहा था कि आप चाहे जितनी सड़कें बनाएं, कितने भी आवास बनाएं या फिर चाहे जितने मेडिकल कॉलेज खड़े करें। जब तक तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं लगेगा, बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हो पाएंगे। इस पर वे उस समय तो मुस्कुराकर रह गए। लेकिन, मुझे विश्वास है कि उन्होंने इस विषय पर चिंतन-मंथन जरूर किया है और अब वे इस ओर कदम बढ़ाने वाले हैं।’’