राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट ने एक फिर दोहराया है कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि ये बातें आलाकमान की नजर में उनकी छवि खराब करने के लिए किया जा है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से सचिन पायलट ने पार्टी के सभी पदों से हटाए जाने के बाद बुधवार को कहा कि वे भाजपा में शामिल नहीं हो रहे। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को वापस लाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है।
वहीं एनडीटीवी से पायलट ने कहा है कि उन्होंने अपने भविष्य को लेकर अभी फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान की नजर में उनकी छवि खराब करने की कोशिश में बीजेपी के साथ दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे बीजेपी के साथ दिखाना पार्टी हाई कमान की नज़र में मेरी छवि ख़राब करने की कोशिश है।”
उन्होंने आगे कहा , “मैं यह साफ करना चाहूंगा कि मेरी बीजेपी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। बीजेपी के साथ लिंक करके मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मैं अभी भी कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं। आगे क्या करना है, इसपर फैसला ले रहे हैं। मैं राजस्थान के लोगों की सेवा करना चाहता हूं।”
उन्होंने यह भी साफ किया कि वो बुधवार को कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने जा रहे हैं। इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि पायलट आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रख सकते हैं। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनको पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। हालांकि, एक आकलन ये भी लगाया जा रहा है कि वो बीजेपी न जाकर अपना अलग मोर्चा बनाएंगे।
जैसा कि मालूम है कि कांग्रेस ने मंगलवार को पायलट को उप-मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया था, पर पार्टी से बाहर नहीं किया गया था। यानी पार्टी छोड़ना है या नहीं एक तरह से ये उन पर छोड़ा गया है। हालांकि, पायलट पहले भी कह चुके हैं कि वो भाजपा में शामिल नहीं होने वाले।
दूसरी तरफ खबर आ रही है कि भाजपा ने आज सुबह 11 बजे जयपुर में पार्टी बैठक बुलाई है। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल होंगी और राज्य के भाजपा नेताओं के साथ मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगी। आज सुबह केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के स्थिति का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ नेता ओम माथुर को जयपुर भेजा है। ऐसा माना जा रहा है कि मीटिंग में तय होगा कि मौजूदा हालात में क्या रणनीति अपनाया जाना चाहिए।