[gtranslate]
Country

अजब  s.e.x स्कूटी की गजब दास्तान 

बहुत से लोग गाड़ी के यूनिक नंबर प्लेट लेने के लिए खूब पैसा खर्च करते हैं जिससे उनका नंबर VIP लगे|  दिल्ली -एनसीआर  में तो कई  VIP न  लेने के लिए कई लाखों रुपये  खर्च कर देते हैं | लेकिन कई लोगों को ऐसे ही यूनिक नंबर की प्लेट मिल जाती  है  जिससे उनके लिए मुसीबत पैदा हो जाती है|  ऐसी ही मुसीबत दिल्ली की रहने वाली लड़की अर्पिता ( बदला हुआ नाम)  के साथ हुई|  अर्पिता को उसकी स्कूटी का ऐसा नंबर आरटीओ के जरिए  अलॉट हुआ  जो  S.E .X  एल्फाबेट  से शुरू होता है |

 

अर्पिता दिल्ली के मध्यम परिवार की लड़की है|  वह दिल्ली के जनकपुरी में रहती है और नोएडा  में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर    रही है|  वह प्रतिदिन जनकपुरी से नोएडा दिल्ली की मेट्रो से सफर करती है|  भीड़-भाड़ से बचने के लिए अर्पिता  के पिता ने उसके बर्थडे पर एक स्कूटी गिफ्ट की।

लेकिन जब आरटीओ से स्कूटी का नंबर आया तो परिवार सकते में आ गया|  स्कूटी का नंबर S.E .X  अल्फाबेट से शुरू होता है | जब इस नंबर को स्कूटी पर लगाया गया तो अर्पिता को आसपास के कई लोगो ने फब्तियां कसना शुरू कर दिया |  ऐसे ही हाल उसके भाई के साथ भी हुआ जब वह स्कूटी को बाहर लेकर जाता  तो कई लोग उस पर भी  पर फब्तियां कसते|  लोगों की जलालत से बचने के लिए  अर्पिता ने  स्कूटी को  चलाना ही  बंद कर दिया |  परिवार वालों ने नंबर बदलवाने  के लिए आरटीओ से संपर्क किया लेकिन नंबर  बदलवाने का  कोई उपाय नहीं मिल पाया |  यहाँ  से भी सिर्फ उनको निराशा हाथ लगी | इसके बाद  अर्पिता के परिवार ने कमिश्नर ऑफ दिल्ली ट्रांसपोर्ट से भी संपर्क किया | उनका कहना है कि एक बार नंबर उपलब्ध होने पर उसको बदलवाने का कोई प्रावधान नहीं है यह सब एक सीरिज  पर चलता है|

छात्रों के करियर से खिलवाड़, आखिर कौन है ज़िम्मेदार ?

You may also like

MERA DDDD DDD DD