[gtranslate]
Country

सोशल मीडिया पर चल रही गृहमंत्री अमित शाह के बीमार होने की अफवाहें, 4 गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर चल रही गृहमंत्री अमित शाह के बीमार होने की अफवाहें, 4 गिरफ्तार

कहते हैं कि जब आदमी तन से बीमार होता है तो वह मानसिक रूप से भी बीमार हो जाता है। शायद यही वजह है कि देश में जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है लोग तरह तरह की अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। अभी पिछले दिनों की बात है जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मरने की झूठी खबर सोशल मीडिया पर चला दी गई थी। उत्तराखंड के डीजीपी (क्राइम) अशोक कुमार ने ऐसी फर्जी खबरें चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

अब ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है । जहां कई दिनों से देश के गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर फर्जी खबर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है। यह खबर गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी ट्विटर हैंडल से चलाई गई। हालांकि, इस मामले में खुद गृहमंत्री अमित शाह को सामने आना पडा। उन्होंने कहा कि मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।

फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सख्ती की है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी अजय तोमर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि अमित शाह के खिलाफ गलत अफवाह फैलाने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने आरोपियों के नाम फिरोज खान, जाफर खान पठान, अब्दुल मजिज मेनन और सजाद अली माजू भाई बताएं हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर पर ऐसी तमाम अफवाहों पर लगाम कसते हुए पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है।’

देश इस समय कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश का गृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि ये सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की। मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।

दरअसल, पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अमित शाह का एक फर्जी ट्विटर हैडल बनाया गया था। उस ट्विटर हैंडल के नाम से एक फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था, जिसमें उन्हें बीमार बताया गया। फर्जी वायरल फोटो के मुताबिक गृहमंत्री ने खुद स्वीकारा कि उन्हें बोन कैंसर है।

जो सच सामने आ रहा है उसके अनुसार ये तस्वीर झूठी है। अमित शाह के ट्विटर हैंडल से इस तरह की पोस्ट कभी नहीं की गई। वहीं वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा जाए तो इसमें काफी सारी गलतियां हैं। जिससे साफ होता कि फोटो को एडिट किया गया है। इसी के साथ ग्रहमंत्री का ट्वीट तमाम अफवाहों को गलत ठहरा चुका है जिनमें उन्हें बीमार बताया गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD