[gtranslate]
Country

जनता कर्फ्यू वाले दिन भी लगेगी RSS की शाखा

एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस के खतरे के कारण लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी हुई है। सभी राज्य सरकारों ने संक्रमण को देखते हुए कि कॉलेज, ट्रेन, मेट्रो, मॉल, बाजार, मंदिर-मस्जिद बंद कर दिए हैं। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 19 मार्च को राष्ट्र को सम्बोधित कर 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया। रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 9 बजे तक पूरा भारत लगभग बंद रहेगा। लेकिन वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने कल अपनी शाखाएं बंद नहीं करने की बात कही है। जनता कर्फ्यू वाले दिन भी संघ की शाखाएं लगेगी। केवल शाखाओं के समय में थोड़ा परिवर्तन किया गया है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी एक बयान में कहा गया है कि जनता कर्फ्यू को देखते हुए शाखाएं सुबह 6.30 बजे से पहले या फिर रात के 9.30 बजे के बाद लगाई जाएंगी। गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू शुरू होने का समय सुबह 7 बजे से है और ये रात के 9 बजे तक है।

संघ के सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी के हवाले से एक ट्वीट में लिखा गया है, “माननीय प्रधानमंत्री जी के 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के आवाह्न को ध्यान में रख कर शाखायें उस दिन प्रात: 6.30 से पहले या रात्रि 9.30 बजे के बाद लगेंगी। अपने-अपने क्षेत्र, मोहल्ला या सोसायटी में सुविधानुसार कुछ स्वयंसेवक एकत्र होकर भी प्रार्थना कर सकते हैं।”

इससे पहले जब 19 मार्च को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था उस वक्त संघ की ओर से इस फैसले की सराहना की गई थी। तब संघ की ओर से कहा गया था कि वो इन सभी प्रयासों का समर्थन करता है। साथ ही संघ ने अपने सभी स्वयंसेवकों को संकल्प और संयम के इस मंत्र को लेकर 22 मार्च को अपना योगदान करने के लिए कहा था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD