दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग एंगल सामने आया, जिसके तहत एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती उनके भाई शोविक को न्यायिक हिरासत में लिया था। आज रिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो जाएगी। लेकिन ड्रग मामले में अब कई बड़ी एक्ट्रेस का नाम सामने आने लगा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दीपिका पादुकोण और उसकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश की ड्रग चैट सामने आने के बाद करिश्मा से आज पूछताछ करेगा।
एनसीबी ने सोमवार 21 सितंबर को करिश्मा प्रकाश को इस बाबत समन भेज दिया था। रिया की मैनेजर जया साहा के साथ दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के ड्रग चैट मिले थे। एनसीबी ने जया साहा से सोमवार को तकरीबन 4 घंटे पूछताछ की थी। रिया और दीपिका की मैनेजर दोनों एक ही कंपनी के लिए काम करती है। जिस कंपनी में दोनों की मैनेजर काम करती है उसका नाम क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी है।
क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर ध्रुव से भी आज पूछताछ हो सकती है। यह कंपनी एक्टर्स और एक्टर के लिए टैलेंट मैनेजर मुहैया करती हैं। दीपिका की मैनेजर रिया की मैनेजर की जूनियर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक “करिश्मा से पूछताछ के बाद इस सप्ताह के अंत तक दीपिका से भी पूछताछ हो सकती है। मंगलवार को एक्ट्रेस या उनकी लीगल टीम की ओर से इस मामले को लेकर सफाई सामने आ सकती है”।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल आने के बाद एनसीबी के हाथ काफी महत्वपूर्ण जानकारियां लगी हैं। ड्रग मामले में रिया, सारा अली खान, रुकुल प्रीत, डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम सामने आया था। अभी इस मामले में कई नामी हस्तियों का नाम सामने आ सकता है।