अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे तीन दिन में करीब 30 घंटे पूछताछ की गई ।पूछताछ में रिया ने कबूल किया है कि वो सुशांत को ड्रग्स मुहैया कराती थीं । साथ ही वो ड्रग्स लेती भी थी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लगभग तीन महीनों बाद रिया की गिरफ्तारी हुई है।
इससे पहले 6 और सात सितंबर को हुई पूछताछ के बाद अब आज तीसरे दिन भी पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को NCB ने बुलाया था। आज सुबह 10.35 मिनट पर रिया NCB दफ्तर पहुंचीं और अब उनके गिरफ्तारी की खबर आई है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी ) सुशांत मामले में ड्रग चैट के मामले मेंरिया चक्रवर्ती से आज आठ सितंबर को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की गई । जिसके बाद अब जाकर उनकी गिरफ्तारी हुई है।
इस बड़ी खबर आने बाद अब एनसीबी आज ही रिया चक्रवर्ती का मेडिकल टेस्ट करा सकती है जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। कल बुधवार 9 सितंबर को शौविक, सैमुअल, दीपेश और दो कथित ड्रग पेडलर्स को कोर्ट में पेश किया जाना है। माना जा रहा है कि रिया को भी उन्हीं के साथ कोर्ट में पेश किया जा सकता है।