देश में करीब दो महीनों से जहां एक ओर कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान आंदोलित हैं, तो दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम मौजूदा समय में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब बेलगाम हो चुकी हैं। कई राज्यों में ये रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी हैं। दिल्ली में भी पेट्रोल का रेट 85 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुका है , जबकि डीजल भी 75 रुपए के पार पहुंच चुका है। मायानगरी मुंबई में तो पेट्रोल का रेट 92 रुपए की ओर बढ़ चुका है। हालांकि आज 21 जनवरी को लगातार दूसरा दिन है जब कीमतें नहीं बढ़ी हैं।
दो दिन पहले यानी 19 जनवरी को डीजल की कीमतों में 24 से 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं पेट्रोल भी 22 से 25 पैसे तक महंगा हुआ था। इस महीने यानी जनवरी में पेट्रोल के दाम अबतक 1.49 रुपए तक बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 83.71 रुपये प्रति लीटर था, अब ये 85.20 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। इसी तरह दिल्ली में डीजल जनवरी में अबतक 1.51 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का रेट 73.87 रुपए प्रति लीटर था, जबकि आज रेट 75.38 रुपए प्रति लीटर है।
वहीं इंटरनेशनल मार्केट में बाइडेन के राष्ट्रपति के शपथ लेने के बाद अमेरिकी ऑयल में सपोर्ट देखने को मिल रहा है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में और इजाफा देखने को मिल सकता है। देश में इन दिनों रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचकर पेट्रोल की थमी कीमतें मौजूदा समय में पेट्रोल के दाम देश में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचकर इजाफा थम गया है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि दो दिन पहले पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में 85 . 20 रुपए, कोलकाता 86.63 रुपए, मुंबई में 91.80 रुपए प्रति लीटर पर आ गए थे। जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के साथ दाम 87.85 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।