
भोपाल के क्राइम ब्रांच के एडीजी के अनुसार ” चौक निवासी नयनतारा ज्वेलर्स के संचालक श्याम मंगल ने शिकायत की थी कि रमेश विशंभले और उनकी बहन कविता नागले उनके यहां खरीरदारी करने आते थे। उन्होंने उन्हें बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित दो एकड़ जमीन 75 लाख में खरीदने की पेशकश की। सौदा मंजूर करते हुए श्याम ने कविता को साढ़े 19 लाख नगद दे दिए। 31 और 22 लाख के दो चेक भी दिए। कविता ने जमीन का आधिपत्य तो सौंप दिया, लेकिन नामांतरण नहीं करवाया।
एएसपी गोपाल धाकड़ के मुताबिक ” इस बीच श्याम को पता चला कि कविता नागले ने उक्त जमीन भारती द्विवेदी, जय शोभानी और अशोक जैन को भी बेची हैं। उसने इन तीनों को 11 जून 2014 को रजिस्ट्री भी करवा दी थी। इसके लिए तीनों से 64 लाख ऐंठे थे। क्राइम ब्रांच ने कविता के खिलाफ 17 सितंबर 2019 को धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का केस दर्ज किया था। जय, भारती और अशोक के बयान के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दस्तावेजों में कूट रचना करने की धाराएं भी बढ़ाई”। फिलहाल कविता को क्राइम ब्रांच ने एक दिन की रिमांड पर लिया हैं।