[gtranslate]
Country

पत्रकार रवीश कुमार का इस्तीफा; 26 साल बाद छोड़ा NDTV

NDTV के एंकर और पत्रकार रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद मीडिया जगत और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा होने लगी है। NDTV के संस्थापक-प्रवर्तक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने अडानी समूह द्वारा NDTV का अधिग्रहण करने के बाद कल बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद एनडीटीवी की ओर से जानकारी दी गई कि रवीश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस पृष्ठभूमि में रवीश कुमार के समर्थक सोशल मीडिया पर एनडीटीवी प्रबंधन का विरोध कर रहे हैं। रवीश कुमार ने इस्तीफे के बाद पहली बार ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया दी है।

रवीश कुमार लगभग 26 साल तक एनडीटीवी से जुड़े रहे। वह पहली बार 1996 में NDTV के संपर्क में आए। तब से उन्होंने अपनी पत्रकारिता और रिपोर्टिंग के माध्यम से लोगों से बहुत समर्थन प्राप्त किया। सामान्य प्रश्नों को संबोधित करने की उनकी कुशलता विशेष रूप से युवाओं के बीच काफी चर्चा का विषय थी। ‘रवीश की रिपोर्ट’ या ‘प्राइम टाइम’ शो के जरिए उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि उनके इस्तीफे की मीडिया जगत में चर्चा शुरू हो गई है।

रवीश कुमार का ट्वीट!

इस्तीफे के बाद रवीश कुमार ने ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। इस ट्वीट के अंत में उन्होंने हमेशा की तरह ‘आपका रवीश कुमार’ का जिक्र किया है।  इस ट्वीट में उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि एनडीटीवी से इस्तीफा देने के बाद वह किस माध्यम से सभी से संवाद करेंगे।

उन्होंने इस ट्वीट में कहा है, “माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। अपने यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है।” इस ट्वीट में रवीश कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है।

अदानी समूह द्वारा NDTV का स्वामित्व हासिल करने की प्रक्रिया कुछ दिन पहले ही पूरी की गई थी। उसके बाद चर्चा थी कि प्रणय रॉय और राधिका रॉय इस्तीफा दे देंगे। हालांकि, कोई आधिकारिक स्थिति सामने नहीं आई थी। आखिरकार बुधवार को दोनों के इस्तीफा देने के बाद NDTV की ओर से सफाई दी गई है कि रवीश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें : कॉलेजियम सिस्टम पर फिर आमने-सामने न्यायपालिका और सरकार

You may also like

MERA DDDD DDD DD