[gtranslate]
Country

कोरोना काल में सबसे अधिक धार्मिक संस्थाओं को मिला दान

पिछले तीन वर्षों से जारी कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों और संस्थाओं ने पीएम केयर फंड में दान किया वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने हर क्षेत्र में दान किया। इसमें में सबसे ज्यादा दान धार्मिक संस्थाओं को किया गया है।

 

अशोक विश्वविद्यालय के सामाजिक प्रभाव और परोपकार केंद्र और वर्ल्ड पैनल डिवीजन ऑफ कंट्री की ‘हॉउ इंडिया गिव्स, 2021-22’ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय परिवारों ने साल 2021-22 के दौरान कुल 23 हजार 700 करोड़ रुपये दान किये, जिसमें से सबसे अधिक दान धार्मिक संगठनों को मिला। रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि धार्मिक संगठनों को दान की गई कुल राशि में से (23 हजार 700 करोड़) लगभग 16 हजार 600 करोड़ रुपये की राशि दान की गई, यह दान का लगभग 70 फीसदी है। वहीं दान का 12 फीसदी लगभग 2 हजार 900 करोड़ भिखारियों को , 9 फीसदी दोस्तों और परिवार को। गैर धार्मिक संस्थाओं को दान किये जाने के अलावा गैर धार्मिक संस्थाओं को दान का 5 फीसदी यानी 1 हजार 100 करोड़ रुपये मिले जबकि कुल दान का 4 प्रतिशत लगभग 1 हजार हजार रुपए घरों में काम करने वाले कर्मचारियों आदि को मिला। धार्मिक संस्थाओं (64 फीसदी परिवार) के बाद 61 प्रतिशत परिवारों ने भिखारियों को दान किया। रिपोर्ट के अनुसार धार्मिक संस्थाओं को सबसे अधिक दान पूर्वी भारतीय परिवारों द्वारा दिया गया है ।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ‘धार्मिक आस्था प्राथमिक तौर पर भारतीयों को दान करने के लिए प्रेरित करती है। वहीं, वित्तीय संकट से गुजर रहे परिवारों की मदद की इच्छा और पारिवारिक परंपरा दान देने के अन्य प्रेरक कारण हैं। दक्षिण भारत ने सबसे अधिक औसत राशि दान की, उसके बाद पश्चिम भारत का स्थान आता है। पूर्वी और उत्तर भारत में दान देने के मामले सबसे अधिक रहे।’’

 

18 राज्यों से जमा किये गए आंकड़े

 

इस रिपोर्ट में कुल 18 राज्यों के कुल 81 हजार परिवारों के आंकड़े एकत्रित किए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘धार्मिक आस्था प्राथमिक तौर पर भारतीयों को दान करने के लिए प्रेरित करती है। वहीं, वित्तीय संकट से गुजर रहे परिवारों की मदद की इच्छा और पारिवारिक परंपरा दान देने के अन्य प्रेरक कारण हैं। दक्षिण भारत ने सबसे अधिक औसत राशि दान की, उसके बाद पश्चिम भारत का स्थान आता है। पूर्वी और उत्तर भारत में दान देने के मामले सबसे अधिक रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम के कारण फैल रहा कोरोना – WHO ने किया आगाह

You may also like

MERA DDDD DDD DD