[gtranslate]

फिल्मी सितारे भी उतरे मैदान में, बाॅलीवुड ने की सराहना तो पाक सितारों ने बहाए आंसू

जैसा अपेक्षित था देश ही नहीं विदेशों से भी मोदी सरकार के कश्मीर पर लिए गए फैसले पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो चुकी हैं। भाजपा विचारधारा से प्रभावित रविना टंडन ने सरकार के कदम को सहारते हुए अपने ट्व्विट हैंडल में एक के बाद एक खुशी का इजहार करती ‘इमौजी’ डाली हैं। कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री की तारीफ के कसीदे पढ़ डाले हैं तो जायरा वसीम ने ट्विीट किया है ‘दिस टू शेल पाल’ यानी यह वक्त भी बीत जाएगा। अनुपम खेर ने उम्मीद जताई है कि ‘कश्मीर समस्या का समाधान शुरू हो चुका है।’ दिया मिर्जा ने संतुलित ट्वििट कर लिखा। मैं कश्मीर में शांति के लिए प्रार्थना कर रही हूं।’ पाकिस्तान में हालात ठीक उलट हैं। वहां के नामचीन सितारे भारत सरकार के फैसले पर जार-जार आंसू बहा रहे हैं। वहां के बेहद चर्चित अदाकारा हमजा अली अब्बास ने ट्वििट किया है ‘मैं सभी पाकिस्तानी कलाकारों से अनुरोध करता हूं कि वे कश्मीर पर अपनी आवाज उठाएं।’ खूबसूरत अदाकारा माहिरा खान जो शाहरुख खान अभिनीत बाॅलीवुड मुवी ‘रईस’ में उनकी पत्नी का रोल निभा चुकी हैं, टिविट करती है-‘जन्नत जल रहा है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं’ उनके इस ट्वििट के बाद भारतीय सोशल मीडिया में चुनकर जमकर कोसा जाना शुरू हो चुका है। बाॅलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की अदाकारा मारवा का ट्वििट कहता है- ‘कहां हैं संयुक्त राष्ट्र संघ? हूमेन राइट्स के प्रदर्शन, नियम और अधिकारों का क्या मायने?

You may also like

MERA DDDD DDD DD