[gtranslate]
Country

सपा गठबंधन में शामिल होंगे रावण, दलित चेहरे की कमी होगी पूरी 

आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की राजनीति में दिनोंदिन नए नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं । यहां एक तरफ भाजपा के विधायक और मंत्री भाजपा को छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई पार्टियां ऐसी है जो सपा महागठबंधन के के साथ संबंध जोड़ रही हैं। अभी तक कई पार्टियां गठबंधन का हिस्सा बन चुकी है।
सपा ने यूपी चुनाव के लिए अब तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से गठबंधन किया है।
 अब इस फेहरिस्त में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी भी शामिल होती दिख रही है। आज इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की महत्वपूर्ण बैठक है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार गठबंधन में रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी का शामिल होना लगभग तय हो चुका है। फिलहाल कुछ सीटों को लेकर आपसी सामंजस्य बिठाना बाकी है। जिसके मद्देनजर आज अखिलेश यादव और शेखर आजाद रावण की मीटिंग होगी।
 याद रहे कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। जिसको महागठबंधन इस बार के चुनाव में एक महत्वपूर्ण हथियार बना चुका है। यहां के किसान मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए पूर्व में समाजवादी पार्टी के साथ रालोद का गठबंधन हो चुका है। इसके साथ ही अब दलितों के बड़े नेता कहे जाने वाले चंद्रशेखर आजाद रावण को भी गठबंधन का हिस्सा बना दिया जाएगा। जिससे दलित चेहरे की तो कमी पूरी होगी ही उसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से उकता चुके दलित वोट बैंक को भी रावण के जरिए गठबंधन में लाया जा सकता है।
गौरतलब है कि  निर्वाचन आयोग ने रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को चुनाव चिन्ह दे दिया है। पिछले माह ही चुनाव आयोग ने इस पार्टी को केतली का चुनाव चिन्ह का आवंटन किया था। इससे साफ है कि चंद्रशेखर की पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेगी। यह बात खुद चंद्रशेखर भी कई बार कह चुके हैं। यहां यह भी बताना जरूरी है कि पिछले साल हुए जिला पंचायत चुनाव में रावण की पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे थे। जिसमें वह दो पार्टी सदस्यों को जिताने में कामयाब भी हुए थे। उसके बाद से ही चंद्रशेखर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। चंद्रशेखर खुद प्रदेशभर में घूम घूमकर पार्टी के जनाधार को मजबूत करने में लगे हुए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD