[gtranslate]
Country

रतन टाटा ने कहा, व्हाट्सएप पर उनके बारे में फैलाई जा रही है फेंक न्यूज

रतन टाटा ने कहा, व्हाट्सएप पर उनके बारे में फैलाई जा रही है फेंक न्यूज

इन दिनों फेक न्यूज़ की ख़बरों पर काफी बवाल मचा हुआ है। किसी को तब्लीगी जमात पर फेंक न्यूज़ चलाने पर पुलिस की डांट पड़ रही है तो किसी पर झूठी अफ़वाह फैलाने के लिए सरकार खुद शिकंजा कस रही है। ऐसे में व्हाट्सएप पर वायरल हो रही अपनी एक फेक ख़बर से खुद प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति रतन टाटा भी परेशान हो गए। परेशान इस कदर की उन्होंने स्वयं ही उस फ़ोटो को अपने ट्वीटर पर लगाते हुए कहा कि, उनके बारे में फैलाई जा रही यह ख़बर झूठी है, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है।

दरअसल, हुआ यह था कि व्हाट्सएप पर रतन टाटा की एक फोटो उनके व्यक्तव्य के साथ खूब शेयर की जा रही है। जिसमें अंग्रेजी में भारतीय अर्थव्यवस्था पर रतन टाटा के बयान लिखे है। जिसका मोटा-मोटा हिन्दी अनुवाद यह है, “अर्थव्यवस्था के जानकार कह रहे हैं कि कोरोना वायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में काफी गिरावट आएगी। मैं इन विशेषज्ञों के बारे में नहीं जानता। लेकिन इतना जानता हूँ कि ये मानव प्रेरणा और अटल साहस को नहीं जानते। ये नहीं जानते कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जापान पूरी तरह ख़त्म हो चुका था। लेकिन तीन ही दशक में उसने बाजारीकरण में अमेरिका को रुला दिया।…..ऐसे ही हम भी कोरोना को हराएंगे और भारत की अर्थव्यवस्था को अच्छे से अच्छा बनाएंगे।”

इस पर रतन टाटा ने आज एक ट्वीट कर कहा, “यह पोस्ट न तो मेरे द्वारा कहा गया है, न ही लिखा गया है। मैं आपसे व्हाट्सएप और सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित मीडिया को सत्यापित करने का आग्रह करता हूं। अगर मुझे कुछ कहना है, तो मैं इसे अपने आधिकारिक चैनलों पर कहूंगा। आशा है कि आप सुरक्षित हैं और ध्यान रखेंगे।”

कुछ लोग आजकल इस फेक दुनिया के मकड़जाल में फंसकर जहां हिन्दू मुस्लिम कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी-अपनी रोटियां सेक रहे हैं। दोनों ही स्तिथियों में यह खतरनाक है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD