[gtranslate]
Country

रेप केपिटल बना UP, 24 घंटे में 4 बच्चियों के साथ हैवानियत,कटघरे में योगीराज

बेटियों को सुरक्षा देने के वादे के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब उत्तर प्रदेश मे घिरती नजर आ  रही है। ” बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ ”  का नारा अब खोखला हो चुका है। योगीराज में अब उत्तर प्रदेश की बेटियां घर से बाहर निकलने में डर रही है ।
  2 दिन पहले से ही हाथरस गैंग रेप कांड पूरे देश में गूंज रहा है। सभी विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर भाजपा सरकार की घेराबंदी कर रही है । केंद्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक बीजेपी सरकार कटघरे में है। देखा जाए तो जिस तरह एक के बाद एक वारदात सामने आ रही है उससे उत्तर प्रदेश रेप कैपिटल बन गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ सूबे से अपराध कम करने का दावा करते हैं। यहां तक कि अपराधियों को शूटआउट करने तक के लिए “ठोक डालो” तक के आदेश दे देते हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद है। बच्चियों को सरेआम हैवानियत का शिकार बनाया जा रहा है। पिछले 24 घंटे की ही बात करें तो 4 बच्चियों के साथ वारदात हो चुकी है। जिसमें सभी रेप का शिकार हुई है ।
  हाथरस गैंगरेप कांड के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब प्रदेश में इस मामले पर अंकुश लग सकता है। लेकिन कल एक बार फिर हाथरस जैसी घटना बलरामपुर में घट गई। जिस तरह हाथरस में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी जीभ काट दी गई और रीढ की हड्डी तोडी गई, उसी तरह बलरामपुर में भी गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता की पैर और कमर तोड़ दिए गए।
 इसके बाद रही सही कसर पुलिस की संवेदनहीनता ने निकाल दी । हाथरस में रात में ही जबरन शव को जला देने के बाद पुलिस ने ऐसा ही दुस्साहस बलरामपुर में भी किया । यहां भी पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता की रात में ही अंतिम क्रिया कर दी । जबकि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रात में अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है।
मामला सबसे पहले कल बलरामपुर का सामने आया। जिसमें फीस जमा कराने गई छात्रा को दो युवकों ने अपहरण कर लिया और बाद में उसे नशे का इंजेक्शन देकर  गैंगरेप का शिकार बना डाला। इसके बाद पीड़िता की कमर तोड़ दी गई और उसके पैर तोड़ दिए गए । यही नहीं बल्कि अर्ध मूर्छित हालत में उसको रिक्शे में डालकर आरोपियों ने घर भिजवा दिया। जहां परिजनों द्वारा हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
 दूसरी वारदात आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र के गांव में घटी है। जहां एक 8 साल की बच्ची के साथ 20 वर्षीय युवक ने बलात्कार किया। बलात्कार पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी दानिश उनका पड़ोसी है और वह बच्ची को नहलाने के बहाने अपने घर ले गया था । जहां उसने उस बच्ची को अपना शिकार बना डाला ।
 इसके अलावा तीसरी वारदात फतेहपुर के ललौती थाना क्षेत्र में हुई । जहां एक 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया । फतेहपुर के थाना प्रभारी संदीप तिवारी इस बात की पुष्टि करते हैं । बताया जा रहा है कि बगल के गांव करैहा के मजरे कल्लू भगत के डेरा निवासी युवक अनिल निषाद बच्ची के साथ बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और रेप किया । बच्ची के रोने के बाद उसकी आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग वहां दौड़े और उन्होंने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
 इसके अलावा चौथी वारदात बुलंदशहर की है। जहां एक नाबालिक बच्ची के साथ उसके ही पड़ोसी ने दुष्कर्म किया । बच्ची के साथ रेप करने वाला युवक रिजवान है। इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार ने आरोपी रिजवान पर रेप का केस दर्ज करा दिया है। बुलंदशहर की इस बच्ची की हालत गंभीर हो गई थी। लहू-लुहान हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD