[gtranslate]
Country

13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म; मामले में छह नाबालिग गिरफ्तार

देश में आए दिन महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म और हैवानियत के मामले सामने आते रहते हैं और इसी बीच असम के करीमगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ कथित तौर पर एक 13 साल की बच्ची के साथ 6 लड़कों ने सामूहिक बलात्कार किया और इसका वीडियो भी बनाया।

 

हैरान कर देने वाली बात यह है कि सभी आरोपी नाबालिक हैं, जिनकी उम्र 13 से 15 साल के बीच है। फिलहाल पुलिस ने सभी 6 आरोपी नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब बच्ची घर में अकेली थी। जब उसके माता-पिता घर में नहीं थे तब लड़के जबरदस्ती घर में घुस आए और बारी-बारी से लड़की के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के दौरान उन्होंने इसकी वीडियो भी बनाई और लड़की के साथ मारपीट भी की।
मामले के जाँच कर रहे पुलिस अधिकारी पार्थ प्रतिम दास के अनुसार यह घटना 1 नवंबर को घटी। घटना के बाद से ही लड़की सदमे में थी और काफी डरी हुई थी। जिसकी वजह से वह य इस घटना के बारे में किसी को भी बताने से घबरा रही थी, लेकिन बाद में जब उसने अपने माता-पिता को सच बताया तो उन्होंने पुलिस में दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

 

मामले की जांच जारी है

 

पार्थ प्रतिम दास ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं तथा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण, 2012 (पॉक्सो) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। दास ने कहा कि , ‘‘हमने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी उम्र 13 साल से 15 साल के बीच है। मोबाइल पर उनके बनाए वीडियो भी जब्त कर लिये गये हैं।’’ साथ ही इस बात की जानकारी भी दी कि रक्त के नमूने और अन्य साक्ष्य इकठ्ठा किये गये हैं और जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेज दिए गये हैं। फिलहाल ‘‘ सभी लड़कों को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है, और इसके आगे की जांच जारी है।’’

 

यह भी पढ़ें : थम नहीं रहे बाल यौन शोषण के मामले

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD