[gtranslate]
Country

राजस्थान का रण: विधायक दल की बैठक तय करेगी पायलट-गहलोत का भविष्य 

राजस्थान का रण: विधायक दल की बैठक तय करेगी पायलट-गहलोत का भविष्य 

राजस्थान में सियासी ड्रामे की स्क्रिप्ट कंप्लीट हो चुकी है। अब सिर्फ किरदारों का सामने आना बाकी है। जनता इस सियासी ड्रामे को बड़ी दिलचस्पी से देख रही है। इस ड्रामे के मुख्य किरदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट है। दोनों ही किरदारों का भविष्य 2 घंटे बाद तय होना निश्चित है। जिसमें जयपुर में हो रही विधायक दल की बैठक महत्वपूर्ण होगी। इस बैठक में यह देखना होगा कि कितने विधायक शामिल होते हैं।

फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से मजबूत दावे किए जा रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत के पास 107 विधायकों का समर्थन है। जबकि सचिन पायलट के पास 30 विधायकों का समर्थन बताया जा रहा है। हालांकि, सचिन पायलट मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं । लेकिन उनके सहयोगियों से यह सूचना मिली है कि वह अपनी सरकार बनाने को लेकर तेजी से सक्रिय हो गए हैं।

राजस्थान का रण: विधायक दल की बैठक तय करेगी पायलट-गहलोत का भविष्य 

राजस्थान के पीसीसी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पहले ही कह दिया है कि वह आज जयपुर में होने वाली 10:30 बजे विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। मतलब साफ है कि वह कांग्रेस से बगावत करने के मूड में है। उनकी इस बगावत में कितने विधायक उनका साथ देंगे यह देखना अभी बाकी है। इस लिहाज से जयपुर जयपुर में होने वाली 10:30 बजे की बैठक में दोनों नेताओं का शक्ति परीक्षण तय होगा। जिसमें अगर 100 से ऊपर विधायक शामिल होते हैं तो गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं है। लेकिन जिस तरह से कल शाम तक गहलोत के पास 75 विधायक थे उससे लग नहीं रहा कि उनके पास यह आंकड़ा 100 को पार कर जाएगा।

उधर दूसरी तरफ भाजपा कांग्रेस की इस आपसी राजनीति को गंभीरता से ले रही है इसमें वह अपना फायदा देख रही है। बताया जा रहा है कि कल शाम पायलट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी। जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। भाजपा इस सियासी ड्रामे में सचिन पायलट को सहयोग करेगी। लेकिन इससे पहले वह सचिन पायलट की शक्ति को देखना चाहती है। भाजपा यह देखकर ही अपना समर्थन तय करेगी की सचिव पायलट के पास कितने विधायक है। अगर पायलट के साथ 25 विधायक होते हैं तो भाजपा पायलट को राजस्थान में अपने 75 विधायकों का समर्थन दे देगी। फिलहाल सचिन पायलट के लिए यह करो या मरो की स्थिति है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD