[gtranslate]
Country

शांति भंग करने के आरोप में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे गिरफ्तार

शांति भंग करने के आरोप में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे गिरफ्तार

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे को लखनऊ के घंटाघर से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने नौ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। ठाकुरगंज के एसएचओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी टेक्निकल अरेस्टिंग की गई है। सभी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। धारा 151 शांति भंग की आशंका के चलते लगाई जाती है।

ठाकुरगंज के एसएचओ ने बताया कि उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। संदीप पांडेय लम्बे समय से सीएए के विरोध में खड़े हैं और देशभर में ऐसे आंदोलनों में बोलने के लिए भी जाते रहे हैं। संदीप पांडे को पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के विरोध में धरना देने की घोषणा की थी जिसके कारण उन्हें उनके ही घर मे नज़रबन्द कर दिया गया था।

आपको बता दें कि लखनऊ के घंटाघर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। संदीप पांडेय अपने साथियों के साथ घंटाघर गए थे। आसपास के लोगों के बीच एक पर्चा बांट रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी की तैयारी घंटाघर से उजरियांव तक पैदल मार्च निकालने की थी। तभी ठाकुरगंज की पुलिस वहां पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर ठाकुरगंज थाना लाया गया। जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। साल 2002 में इमर्जेट लीडरशिप श्रेणी में रेमन मेग्सेसे अवार्ड जीता था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD