[gtranslate]
Country

पश्चिम बंगाल में रैलियों और सभाओं ने पकड़ा जोर

पश्चिम  बंगाल में  कुछ ही महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं । इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां  जोर आजमाइस में जुट गई हैं। इस बार राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है । भाजपा की पूरी कोशिश है कि वह इस बार ममता बनर्जी को उनके गढ़ में धवस्त कर सत्ता हासिल करे । इस कोशिश में  बीजेपी साम , दाम, दंड, भेद की राजनीति पर उतर आई है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय राजनीतिक दौरे के लिए आज 18 फरवरी से पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान वह दक्षिण 24 परगना जिले से भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा के पांचवें एवं अंतिम चरण की शुरुआत करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे । शाह इस दौरान एक शरणार्थी के परिवार के साथ भोजन भी करेंगे। ऐसे में कहा जा रहा  है कि यह उन लोगों के प्रति एकजुटता जताने की कोशिश है, जिन्हें भाजपा ने नागरिकता देने का वादा किया है।

एक अधिकारी के मुताबिक  गृह मंत्री आज  कोलकाता के रास बिहारी एवेन्यू में भारत सेवाश्रम संघ जाएंगे और इसके बाद वह गंगासागर में कपिल मुनि आश्रम का दौरा करेंगे। शाह दोपहर को नामखाना से परिवर्तन यात्रा आरंभ करेंगे और इसके बाद नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवार के साथ मध्याह्न भोजन करेंगे। वह नामखाना में एक रोडशो में भी हिस्सा लेंगे। कल शुक्रवार19 फरवरी  को कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शहर में एक मीडिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

 पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने जबरदस्त प्रचार मुहिम शुरू कर दी है। तृणमूल की प्रचार मुहिम का नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं, जबकि भाजपा के शीर्ष नेता मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उसी जिले में  एक  रैली को संबोधित करेंगी। पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों के लिए पहली बार बनर्जी और शाह एक ही जिले में लगभग एक ही समय पर रैलियां करेंगे । बनर्जी और उनके भतीजे और पार्टी के स्थानीय सांसद अभिषेक बनर्जी आज दक्षिण 24 परगना के पैलन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने वाले हैं । दक्षिण 24 परगना टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा,आज का दिन  राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दिन होगा। शाह और दीदी दोनों एक ही जिले में रैलियों को संबोधित करेंगे।”दशकों से राजनीतिक रूप से ध्रुवीकृत बंगाल में सीमित उपस्थिति होने के बाद भाजपा 2019 के आम चुनाव में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD