आगामी अप्रैल महीने में होने वाले राज्यसभा चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए 55 सीटों पर होने वाले चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को जारी अपने बयान में इस फैसले की जानकारी दी।
साथ ही आयोग ने बताया कि जल्द ही चुनाव की नयी तारीख का एलान किया जाएगा। आयोग ने कहा कि यातायात सहित अन्य सेवाओं पर अस्थाई रोक को देखते हुए राज्यसभा की सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया गया है। आयोग जल्द ही चुनाव की नयी तारीख की घोषणा करेगा।
Election Commission defers Rajya Sabha election scheduled for March 26 in view of coronavirus outbreak: Official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2020
गौरतलब है कि आयोग की ओर से 25 फरवरी को 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की गई थी। आयोग ने जानकारी दी कि पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 18 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि के बाद दस राज्यों की 37 सीटों के लिए एक-एक उम्मीदवार के नामांकन दर्ज होने के कारण इन सीटों पर बिना चुनाव कराए ही उक्त उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। बची 18 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना था।
आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 11 मार्च को वैश्विक महामारी की स्थिति घोषित किए जाने के बाद भारत सरकार ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय सहित अन्य संबद्ध मंत्रालयों के माध्यम से इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र की 7, तमिलनाडू की 6, पश्चिम बंगाल और बिहार की 5-5, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और गुजरात की 4-4, मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम की 3-3, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा और झारखंड की 2-2 तथा मेघालय, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश की 1-1 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने थे।