[gtranslate]
Country

राजपथ नहीं अब कर्तव्यपथ

जब से केंद्र में भाजपा की सरकार काबिज हुई है तब से राष्ट्रीय राजधानी सहित कई राज्यों में रेलवे स्टेशनों , राजमार्गों सहित कई सार्वजनिक स्थानों का नाम बदले गए हैं। इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ रखने की तैयारी में जुट गई है। जिसकी औपचारिकताएं पूरा करने के लिए आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की विशेष बैठक बुलाई गई है। राजपथ दिल्ली का शाही मार्ग माना जाता है।

 

जो राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर विजय चौक और इण्डिया गेट से होते हुए दिल्ली तक जाता है। यह रास्ता चारों ओर से तालाबों और हरे लॉन से घिरा हुआ है। इससे पहले भी साल 2014 में केंद्र सरकार ने रेसकोर्स सड़क जहाँ प्रधानमंत्री का आवास स्थित है उस सड़क का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग रख दिया था । ऐसी ही कई अन्य जगह हैं जिनका नाम मोदी काल में बदल दिया गया है जैसे इलाहाबाद को प्रयागराज , गुड़गांव का गुरुग्राम , औरंगजेब को एपीजे अब्दुल कलाम रोड आदि।

राजपथ का पुराना नाम

 

आज जिस स्थान को राजपथ के नाम से जाना जाता है इसका पुराना नाम ‘किंग्सवे’ था। जब भारत पर अंग्रेजों का शासन था उस समय ब्रिटिश राज के अधिकारी इस रास्ते से आवाजाही करते थे। आजादी के बाद वर्ष1955 जवाहरलाल नेहरू के काल में भारत सरकार ने किंग्सवे का नाम बदलकर राजपथ कर दिया।

नाम बदलने को लेकर पार्टियों की प्रतिक्रिया

 

जिस तरह से मोदी सरकार के आने के बाद कई स्थानों के नाम बदलते जा रहे हैं। इस बात पर चयन केंद्रित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया की ‘वे राजपथ का नाम कर्तव्य पथ कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे नए प्रधानमंत्री आवास का नाम किंकर्तव्यविमूढ़ मठ रखेंगे। ‘ इससे पहले भी उन्होंने भाजपा का इसी मुद्दे पर विरोध करते हुए ट्वीट किया था कि, ‘ये क्या हो रहा है? क्या बीजेपी ने देश की संस्कृति को बदलने का अपना इकलौता कर्तव्य बना लिया है। क्या उनके महापाप और पागलपन में हमारी विरासत का इतिहास दोबारा लिखा जाएगा?’

वहीं मिलिंद देवड़ा ने इसपर मोदी सर्कार का समर्थन करते हुए कहा है कि कार्तव्य पथ उस सड़क का उपयुक्त नाम है जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर तक जाती है। यह हर जगह लोक सेवकों के लिए एक अनुस्मारक के रूप में काम करेगी क्योंकि धर्म और कर्तव्य लोक सेवा का आधार हैं।

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD