[gtranslate]
Country

शादी करने पर मिलेंगे 10 लाख रूपये

 

राजस्थान सरकार ने सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्जातीय विवाहों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया है। राजस्थान में इंटर कास्ट मैरिज की प्रोत्साहन राशि को अब 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करदी गई है। शादी करने वाले अंतर्जातीय कपल को तत्काल प्रभाव से अब 5 की जगह 10 लाख रुपये सरकार द्वारा दिए जायेंगे। राजस्थान सरकार ने इंटर कास्ट मैरिज को बढ़ाने के अपने मकसद को साफ कर दिया है। सरकार का कहना है कि सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है। इससे समाज में एकता बढ़ेगी, जिस कारण हम अंतर्जातीय विवाहों को प्रोत्साहन देते हैं।

 

राज्य और केंद्र की ज्वाइंट स्कीम!

गौरतलब है कि 2006 से चल रही योजना के अंतर्गत शुरुआत में 50 हजार रुपये दिए जाते थे। इसे बाद में अप्रैल, 2013 में बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। केंद्र और राज्य सरकारें जॉइंट तौर पर इस स्कीम में राशि देती हैं। इसमें राज्य सरकार का योगदान 75 फीसदी होता है और बाकी 25 प्रतिशत केंद्र सरकार देती है। आपको बता दें कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में, सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 33.55 करोड़ रुपये और चालू वित्त वर्ष में 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा जारी किए हैं।

सीएम गहलोत ने किया बड़ा ऐलान

बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में बजट 2023-24 में इसका ऐलान किया था। फिर इसके बाद गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया।

अंतर्जातीय विवाह पर मिलेंगे 10 लाख

जान लें कि डॉक्टर सविता बेन अम्बेडकर अंतर्जातीय संशोधित विवाह योजना के अंतर्गत 8 साल के लिए 5 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में रखे जाएंगे, जबकि बाकी 5 लाख रुपये नवविवाहितों के जॉइंट बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD