[gtranslate]
Country

राजस्थान में राजनीतिक रस्साकशी जारी, पायलट की पुण्यतिथि से गर्माया माहौल 

चार दिन पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्य तिथि पर एकत्रित हुए 62 विधायकों और 15 मंत्रियों को लेकर राजस्थान की राजनीति एक बार फिर गर्मा  गई है। स्वर्गीय पायलट के पुत्र सचिन पायलट इस समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ सरकार में डिप्टी सीएम भी हैं। अपने पिता की पुण्य तिथि पर सचिन पायलट की ओर से दौसा के भडाना गांव में 11 जून को सर्वधर्म सभा आयोजित की गई थी। चूंकि इस सभा में पायलट स्वयं मौजूद रहे इसलिए 15 मंत्रियों  सहित 62 विधायक उपस्थित हो गए। राजनीतिक दृष्टि से बहुजन समाज पार्टी के चार और चार निर्दलीय विधायकों की उपस्थिति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मौजूदा समय में 200 में से 100 कांग्रेस के विधायक हैं। वहीं कांग्रेस को बसपा के 6 और 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है । इसलिए कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है। लेकिन राजेश पायलट की पुण्य तिथि के अवसर पर 62 विधायकों और 15 मंत्रियों की उपस्थिति ने राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति में हलचल उत्पन्न कर दी है।
हाल ही के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस को सभी 25 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है । जिससे खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तक परेशान देखे गये। लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष पायलट के बीच मतभेद खुलकर सामने आए है । हालाकि राहुल गांधी ने हार की समीक्षा करते समय गहलोत की यह कहकर घेराबंदी की थी कि वह चुनाव के दौरान पूरा ध्यान अपने बेटे को जिताने पर केन्द्रित किए रहे।  उधर गहलोत उस दौरान तो कुछ नही बोले लेकिन बाद में कहते सुने गए कि हार में भी हिस्सेदारी होनी चाहिए और जब मेरे पुत्र वैभव गहलोत को जोधपुर से जीताने की जिम्मेदारी सचिन पायलट ने ली थी तो फिर वैभव की हार कैसे हो गई। इस पर मंथन होना चाहिए।
 हालांकि गहलोत के इस बयान पर पायलट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन माना जा रहा है कि पुण्य तिथि पर उपस्थित 62 विधायकों और 15 मंत्रियों की उपस्थिति ही अशोक गहलोत को जवाब है। हालांकि सचिन पायलट और उनके समर्थक पुण्य तिथि पर उपस्थित विधायकों की संख्या को राजनीति से जोडऩे से इंकार कर रहे है , लेकिन मौजूदा समय में यह मामला राजस्थान की राजनीतिक गलियारो में चर्चा का विषय बना हुआ है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD