राजस्थान के लिए आज का दिन दिलचस्प होने जा रहा हैं अशोक गहलोत व सचिन पायलट भले ही एक हो गये हैं लेकिन जब तक बहुमत हासिल नहीं हो जाता हैं,अशोक गहलोत की बेचैनी बनी रहेगी | आज से सदन के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही हैं, कांग्रेस ने भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव पर विश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया हैं आज राजस्थान के इस घटनाक्रम पर सबकी नजर बनी रहेगी
उधर बसपा ने विहिप जारी करके अपने 6 विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ वोट डालने को कहा है | यदि कोई विधायक पार्टी लाइन से अलग जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी | आपको बताते भी चले की बसपा के 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय का मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है 200 सदस्यों की राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं, 13 निर्दलीय,माकपा के 2 , राष्ट्रीय लोकदल का 1,भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2,भाजपा के 72,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 3 विधायक हैं |