[gtranslate]
Country

रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, 31 मार्च तक देश में नहीं चलेगी कोई भी पैसेंजर ट्रेन

रेलवे को 100 रुपए कमाने के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं 341 रुपये

कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ते देख भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। इस दौरान केवल मालगाड़ी ही चलेंगी। देश के पीएम की ओर से देश में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था। जिसमें रेलवे भी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ योगदान दे रहा है।

अभूतपूर्व पहल के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया। आज सुबह चार बजे से पहले जिन लोगों ने अपनी ट्रेन ले ली है, सिर्फ वही अपने गंतव्य तक जाएंगी।

पीआईबी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय रेलवे ने सभी प्रीमियम ट्रेन, सभी मेल/एक्सप्रेस, सभी पैसेंजर ट्रेन, सभी उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल तथा कोंकण रेलवे समेत सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को 31 मार्च तक कैंसल करने का निर्णय लिया है। हालांकि, कोलकाता मेट्रो रेल और उप-नगरीय ट्रेनों की सीमित सेवाएं आज यानी 22 मार्च तक चलेंगी।

भारत में अभी तक 341 मामलों की पुष्टि हो गई है। वहीं छह लोगों की इससे मौत हो गई है। जनता कर्फ्यू के कारण ट्रेनें निरस्त करने के बाद यात्रियों के लिए एक राहत की खबर भी है। इस दौरान यात्रियों को उनको पूरा रिफंड भी मिल सकेगा। साथ ही ट्रेन छूटने की तिथि से 45 दिन तक टिकट रद्द हो सकेगा। वहीं, IRCTC वेबसाइट पर बने ई-टिकट के रिफंड के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जनसंपर्क के मुख्य अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 21 से लेकर 15 अप्रैल तक निरस्त रहने वाली ट्रेनों की यात्रा अवधि से 45 दिन तक टिकट कैंसल हो सकेंगे। इस दौरान यदि कोई ट्रेन निरस्त नहीं है और यात्री यात्रा नहीं करना चाहते हैं, तो 30 दिन के अंदर टिकट डिपोजिट रिसिप्ट (TDR) स्टेशन पर जमा कर सकते हैं। किराया वापस हो जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD