राजस्थान पुलिस ने कहा है कि राजस्थान के उदयपुर में एक रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की घटना आतंकवाद का कृत्य है। घटना की जांच करते हुए पुलिस ने यूएपीए अधिनियम की धारा 16 और धारा 18 (आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देना) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
आख़िर मामला क्या है?
राजस्थान के उदयपुर में ओडा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार शाम करीब 7 बजे धमाका हो गया। इस धमाके से रेलवे ट्रैक टूट गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि रेलवे ट्रैक टूटा हुआ है। कुछ जगहों पर विस्फोटक और स्टील का कचरा भी मिला है।
Rajasthan | Today morning, we received info that there was an attempt to damage railway track between Zawar-Kharwa Chanda in Udaipur-Himmatnagar section under Ajmer division using detonator. One train short-terminated. Probe underway: CPRO, NWR pic.twitter.com/uosbblPz8Z
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 13, 2022
अहमदाबाद-उदयपुर असवारा ट्रेन ब्लास्ट रेलवे लाइन पर रोजाना चलती है। पुलिस द्वारा दर्ज अपराध में बम विस्फोट का जिक्र किया गया है। रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक भी लगाए गए थे। पुलिस ने एफआरआई में रिपोर्ट दी है कि लोगों में डर पैदा करने और देश की सुरक्षा को बाधित करने का प्रयास किया गया।
#WATCH | There was an explosion on a track about 35 km away from Udaipur. Teams of ATS, NIA & Railway's RPF are on site. Investigation is underway. The accused will be severely punished. The team to restore the bridge is ready on the site: Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/u5AB8DAor4
— ANI (@ANI) November 13, 2022
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा, “उदयपुर से 35 किमी दूर एक रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक लगाए गए थे। इसकी जांच रेलवे विभाग के एटीएस, एनआईए, आरपीएफ विभाग कर रहा है। इस घटना में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया जा रहा है। “