[gtranslate]
Country

राहुल गांधी की ‘ट्विटर नीति’, अचानक कई कांग्रेस नेताओं और पत्रकारों को किया ‘अनफॉलो’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं, करीबी सहयोगियों और पत्रकारों को एक ही दिन में ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में अपने संसदीय कार्यालय के कुछ सदस्यों और कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को अनफॉलो कर दिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से सफाई दी गई। राहुल गांधी के अकाउंट को रिफ्रेश किया जा रहा है। कांग्रेस ने कहा है कि वह जल्द ही नई रणनीति के साथ सामने आएगी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी पर पक्षपात का आरोप लगाया था। इसके खिलाफ राहुल गांधी ने यह कार्रवाई की है। कहा जा रहा है कि यह कांग्रेस पार्टी में युवा और वरिष्ठ नेताओं के बीच घरेलू कलह का संकेत है।

राहुल गांधी ने अपने मुख्य सहयोगी के. बी बैजू, निखिल और निवेदिता अल्वा,  कौशल विद्यार्थी के साथ अलंकार सवाई को अनफॉलो कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने 281 लोगों को अनफॉलो कर दिया। बाद में यह संख्या घटकर 219 रह गई।

‘खाता रीफ़्रेश किया जा रहा है’

कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि राहुल गांधी के अकाउंट को रिफ्रेश किया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्य किया जा रहा है। जल्द ही वे एक रणनीति के साथ वापस आएंगे और वे एक नई सूची के साथ कई लोगों का अनुसरण करेंगे। इसमें वे लोग शामिल हो सकते हैं जिन्हें अब अनफॉलो कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी रणनीति पर काम कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कोरोना के मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए कई बार केंद्र पर हमला बोला है। राहुल पहले भी कह चुके हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही जिम्मेदार हैं।

Also read: #SaveLakshadweep ट्वीटर पर क्यों टट्रेंड कर रहा है, जाने पूरा मामला

You may also like

MERA DDDD DDD DD