बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप को प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो आप की आर्थिक नीति क्या होगी| तब राहुल गाँधी ने जवाब दिया की मेरा फोकस रोजगार पर ज्यादा रहता हैं मैं विकास केंद्रित विचार से नौकरी केंद्रित-विचार की और आगे बढूंगा | हमें डवलपमेंट की जरूरत है लेकिन उत्पादन,रोजगार पैदा करने और वैल्यू एडिशन को आगे बढ़ाने के लिए हम सब कुछ करने जा रहे हैं|
I don’t hear anything from US establishment about what’s happening in India. If you are saying partnership of democracies, I mean what is your view on what is going on here: Congress’ Rahul Gandhi in conversation with Ambassador Nicholas Burns from Harvard Kennedy School (02.04) pic.twitter.com/wJ5NSBOjUX
— ANI (@ANI) April 3, 2021
राहुल ने इस संवाद के दौरान और कई बड़ी बातें बोली हैं। उन्होंने कहा है कि चीन भारत के इलाके पर कब्जा जमा रहा है ऐसा इसलिए है क्योंकि चीन भारत को कमजोर और अंदरूनी तौर पर बटा हुआ देखता है| मेरा यकीन है कि साफ रणनीति वाले और मजबूत भारत के लिए चीनी आक्रामकता का मुकाबला करना कोई बड़ा मुद्दा नहीं होगा| राहुल ने मोबाइल दिखाते हुए कहा कि दुनिया में प्रोडक्शन की लड़ाई चीन ने जीत ली है | मुझे नहीं लगता कि भारत और अमेरिका इस मुद्दे पर चीन को चुनौती दे रहे है।
A pleasure to host @RahulGandhi at Harvard @Kennedy_School. I believe the strategic partnership between the U.S. and India can be a powerful antidote to the rise of Chinese power. As we agreed, competing with China for technological dominance will be critical. @INCIndia
— Nicholas Burns (@RNicholasBurns) April 2, 2021