[gtranslate]
Country

राहुल गांधी बोले, भविष्य में फेलियर पर स्टडी होगी तो कोरोना, GST और नोटबंदी का नाम आएगा

राहुल गांधी ने बोले, भविष्य में फेलियर पर स्टडी होगी तो कोरोना, GST और नोटबंदी का नाम आएगा

कोरोना का प्रसार देश में बहुत तेजी हो रहा है। हर दिन चौबिस से पचीस हजार कोविड-19 केस आने लगे हैं। अब भारत संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो साझा कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब फेलियर पर कोई स्टडी होगी, तो इन बातों को बताया जाएगा।

राहुल गांधी ने शेयर किए गए वीडियो कैप्शन में तीन बातों का जिक्र किया है। कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी का लागू करना। राहुल ने कहा कि इन्हें हार्वर्ड के बिजनेस स्कूल में फेलियर के तौर पर पढ़ाया जाएगा।

उन्होंने ट्वीट किया, “भविष्य की HBS केस की विफलता पर अध्ययन: 1. कोविद 19, 2. डिमोनेटाइजेशन, 3. जीएसटी कार्यान्वयन।”

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो वीडियो राहुल गांधी ने साझा किया, उसमें प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को 21 दिनों में जीता जाएगा। वीडियो में दिखाया गया है कि अब कोरोना वायरस से जारी जंग को सौ दिन से ऊपर हो गए हैं, जबकि भारत कोरोना वायरस की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है।

गौरतलब है कि कोरोना संकट को लेकर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया था, तब शुरुआत में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था और लोगों को नियमों का पालन करने को कहा गया था।

हालांकि, लॉकडाउन करीब तीन महीने तक चला और अभी भी अनलॉक के दौरान भी सबकुछ सामान्य नहीं है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 97 हजार को भी पार कर गया।

covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 6,97,836 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 4,24,891 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 19,700 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में अभी 2,53,162 एक्टिव केस हैं। इसी तरह राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,244 नए केस सामने आए जिससे यहां पर कुल केस 99,444 हो गए। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 6,555 केस दर्ज किए गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD