[gtranslate]
Country

संसद में राहुल गांधी की हुई वापसी

मोदी सरनेम को लेकर चल रहे मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराने के फैसले पर रोक लगा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता आज बहाल हो गई है। खबरों के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को सीट लौटाने का फैसला किया है। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके मुताबिक राहुल गांधी को फिर से वायनाड सीट मिल गई है। इसलिए राहुल गांधी के आज से संसद के मानसून सत्र में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है।

आख़िर मामला क्या है?

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते समय राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में सरनेम मोदी का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे है? इस बयान के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस संबंध में पहले सेशन कोर्ट और फिर गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया और अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई।

2 साल की सजा सुनाए जाने के कारण राहुल गांधी की सांसद सदस्यता तुरंत रद्द कर दी गई थी। हालांकि इसके खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को दी गई सजा के फैसले पर रोक लगा दी है। साथ ही “दंड की सबसे बड़ी आवश्यकता क्या थी?” ये सवाल पूछकर कोर्ट ने इस फैसले पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

इस बीच अब राहुल गांधी लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे और इससे कांग्रेस सांसदों में उत्साह का माहौल है। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अब मोदी खुद लोकसभा में बयान देने वाले हैं। उस समय चर्चा में राहुल गांधी के आक्रामक रुख अपनाने की संभावना है। साथ ही दिल्ली सेवा विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा और इसे लेकर भी कांग्रेस के आक्रामक रहने की संभावना है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD