[gtranslate]
Country

राहुल गांधी के समर्थन में लोगों ने चलाया पोस्टर कैंपेन

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो जाने के कारण उन्हें अपना सरकारी आवास भी खाली करने का नोटिस आ गया है। जिसको लेकर अब देश के कई हिस्सों में राहुल गांधी के समर्थन में लोग पोस्टर लगा रहे हैं, इन पोस्टर्स पर लिखा है ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ इन पोस्टर्स को कई नेताओं द्वारा और आम लोग द्वारा भी अपने घरों पर पोस्टर लगा कर राहुल को समर्थन दे रहे हैं। ट्विटर पर भी मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से ट्रेंड हो रहा है। कई लोगों ने अपने घरों पर मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम से पोस्टर लगाए हैं। ‘कई लोगों ने राहुल गाँधी के लिए अपने घर के द्वार हमेशा खुले हैं’ ऐसा कहा है।

 

 

राहुल गांधी ने एक पत्र में कहा है कि वह खुद ही नियम अनुसार घर खाली कर देंगे। लोगों का इन पोस्टरों के माध्यम से कहना है कि राहुल गांधी ने उनकी आवाज उठाई इसलिए उनकी सदस्यता छीनी गई है। वह कहते हैं कि राहुल गांधी लोगों के दिलों में रहते हैं। मोदी जी बदले की भावना से काम कर रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी ने उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया है।

बनारस में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक अजय राय ने भी अपने घर पर पोस्टर लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, पहले राहुल गांधी जी की लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई. उसके बाद उनके सरकारी आवास को खाली कराया गया. गांधी परिवार ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. प्रयागराज में आनंद भवन को सरकार को दान में दे दिया और आज वैसे परिवार से आने वाले राहुल गांधी का सरकारी घर खाली कराया जा रहा है

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD