बीबीसी यानी की ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन वर्ष1995 में लिए गए राजकुमारी डायना के साक्षात्कार का स्वतंत्र जांच कराएगा। वह ऐसा इसलिए करेंगे क्योंकि डायना के भाई अर्ल स्पेंसर ने उस साक्षात्कार को लेकर बीबीसी पर गंभीर आरोप लगाएं हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल वर्ष 1995 में बीबीसी के पत्रकार मार्टिन बशीर ने राजकुमारी डायना का साक्षात्कार लिया था। जिसे बीबीसी के कई प्लेटफॉर्म्स पर प्रकाशित किया गया था। उस साक्षातकार में राजकुमारी डायना ने शाही परिवार के बारे में कई महत्त्वपूर्ण बातें बताई थीं। वह बेहद अंदर की बातें थी जिसकी वजह से उस साक्षात्कार के बाद काफी बवाल भी मच गया था।
इतना ही नहीं राजकुमारी डायना ने उस साक्षात्कार में अपने पति प्रिंस चार्ल्स के साथ के संबंधों के बारे में भी खुलकर बात की थी। जहाँ उन्होंने कहा था कि इस शादी में तीन लोग शामिल थे।
उस वक़्त यह साक्षात्कार बहुत प्रसिद्ध हुआ था। जिसे लगभग 2.3 करोड़ लोगों ने देखा और पढ़ा था। अब उसी साक्षात्कार को लेकर राजकुमारी डायना के भाई अर्ल स्पेंसर ने यह आरोप लगाया है कि उस साक्षात्कार को लेने वाले पत्रकार मार्टिन बशीर ने इस इंटरव्यू को लेने के लिए फर्जी कागजातों का इस्तेमाल किया है। अर्ल ने मार्टिन पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने इसके लिए उनसे कई सनसनी झूठी बातें भी कहीं।
फिलहाल इस पूरे मामले में बीबीसी ने इस इंटरव्यू का स्वतंत्र जांच कराने का फैसला लिया है। उन्होंने दावा किया है कि राजकुमारी डायना का एक लिखित पत्र उनके पास है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि राजकुमारी को उस साक्षात्कार से कोई आपत्ति नहीं है।
लार्ड डायसन करेंगे पूरे मामले की जांच
अब इस पूरी जाँच के लिए बीबीसी ने अपनी ओर से ब्रिटेन के वरिष्ठ जज लार्ड डायसन को जांच प्रमुख नियुक्त किया है। लार्ड डायसन ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में भी न्यायाधीश रह चुके हैं।