[gtranslate]
Country

यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल, BJP विधायक ने थाने में दिया धरना

वर्तमान परिस्थितियों को देखें तो यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली लगातार कटघरे में है। विकास दुबे प्रकरण के साथ ही कानपुर के संजीत यादव किडनैप कांड में भी पुलिस की लापरवाही सामने आए हैं । इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय – समय पर यूपी पुलिस की तारीफों के पुलिंदे बांधते रहते हैं । मुख्यमंत्री जहां यूपी पुलिस की वाह-वाही करते नहीं थकते हैं । वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के विधायक पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ कोतवाली में धरने पर बैठ जाते हैं।

उन्नाव की सदर कोतवाली में ऐसा ही वाकया देखने को मिला। जिसमें भाजपा के स्थानीय विधायक पंकज गुप्ता को पुलिस प्रणाली के खिलाफ कोतवाली में ही धरना देना पड़ा । रात 2:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक भाजपा विधायक पंकज गुप्ता का धरना कोतवाली में चलता रहा। जहां रात में ही विधायक समर्थकों का तांता लगने लगा। कोतवाली में ही काफी भीड़ हो गई । इसके मद्देनजर कई थानों की पुलिस बुला ली गई और कोतवाली में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।

इस दौरान कई पुलिस ऑफिसर उन्हें मनाने आए। लेकिन बीजेपी विधायक लगातार पुलिस को लेकर आक्रोश प्रकट करते रहे । बाद में सुबह 5:00 बजे वह इस शर्त पर माने की जिन लोगों को पुलिस उठा कर लाई है और कोतवाली में लाकर प्रताड़ित किया गया है उनका मेडिकल होगा। मेडिकल के आधार पर पुलिस पर कार्रवाई होगी। इसी आश्वासन के बाद विधायक धरने से उठे ।

मामला उन्नाव के सदर कोतवाली के तहत आने वाले मोहल्ला हिरन नगर का है ।जहां एक मंदिर निर्माण चल रहा था । इस मंदिर निर्माण को अवैध बताकर पुलिस कर्मियों ने करीब 9 बुजुर्ग लोगों को उठाकर कोतवाली में डाल दिया । पुलिस पर आरोप है कि उसने मंदिर निर्माण कर रही महिलाओं तक पर लाठियां बरसाई । जबकि थाने में लाए गए बुजुर्ग लोगों पर भी पुलिस द्वारा उन्हें प्रताडित करने के आरोप लगाए गए हैं।

विधायक इसी बात से खफा थे कि आखिर बुजुर्ग लोगों को पुलिस ने लॉकअप में लाकर क्यों पिटाई की । विधायक पंकज गुप्ता का कहना है कि अगर मंदिर निर्माण अवैध हो रहा है तो उसकी जांच की जानी चाहिए । लेकिन कानून को हाथ में लेना कहां तक जायज है।

विधायक गुप्ता ने पुलिस के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस ने आज सारी हदें पार कर दी । एक बुजु्र्ग महिला के साथ मारपीट की गई, उनपर गोली चलाई गई। मैंने पुलिस को फोन किया तो वो कहते हैं कि उनके पास अभी समय नहीं है। हम बाद में बात करेंगे। पार्टी के तौर पर हम पुलिस को कोरोना वॉरियर्स की तरह ट्रीट कर रहे हैं।

विधायक पंकज गुप्ता का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने भी पुलिस को स्वतंत्र रूप से काम करने को कहा है । लेकिन यहां के पुलिस वालों का रवैया पूरी तरह समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित है। अभी भी पुलिस वाले जातिवादी विचारधारा से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं।

उन्नाव के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार का इस बाबत यह कहना है कि मंदिर निर्माण में अतिक्रमण मामले को लेकर कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें विधायक का कहना है कि लोगों के साथ मारपीट हुई। हमने उनकी मेडिकल कराने और पूरे मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं । जांच में जो भी मामला आएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD