[gtranslate]
Country

भारत में कोरोना से हुई मौतों पर फिर उठे सवाल

पिछले करीब दो वर्षों से भी अधिक समय से पूरी दुनिया की कोरोना से जंग जारी है। इस महामारी के आगोश में अब तक लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। इस घातक संक्रमण की चपेट में आकर कई मौतें हुई लेकिन अब कितनी मौतें हुई इस बार जमकर बहस हो रही है। एक सवाल कई दिनों से चर्चा में है कि भारत में कोरोना से कितनी मौतें हुई हैं ? केंद्र सरकार का जवाब है पांच लाख। लेकिन सरकार के बताएं गए इन आंकड़ों पर सवालिया निशान लग गया है। वहीं कोरोना कि मामलों के जानकार मानते हैं कि भारत सरकार ने कोरोना से हुई मौतों का सही आंकड़ा नहीं जारी किया है। हाल ही में कुछ दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में कोरोना से 47 लाख मौत होने का दावा किया था। अब इकोनामिक एंड ऑफ पॉलीटिकल वीकली ने भी भारत में लगभग इतनी ही मौत होने का दावा किया है।

इकोनामिक एंड पॉलीटिकल वीकली ने वर्ष 2020-21 में कोरोना 47 लाख मौतें होने का दावा किया है। EPW ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की ओर से किए गए डेथ क्लेम के आंकड़ों के आधार पर ये रिपोर्ट जारी की गई है। इन आंकड़ों के आधार पर इकोनामिक एंड पॉलीटिकल वीकली ने कहा है कि भारत में वर्ष 2020- 21 में 47.1 लाख मौत हुई है। वही सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020-21 में मात्र 5.24 लाख मौतें बताई गई हैं।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं। पिछले वर्ष जून में अमेरिका के सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने भी आंकड़े जारी किए थे। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 49 लाख मौत होने का दावा किया गया था। हालांकि केंद्र की मोदी सरकार इन तमाम रिपोर्ट को खारिज करती आई है।

भारत में कोरोना से हुई मौतों पर रिपोर्ट

EPW की रिपोर्ट- भारत में वर्ष 2020-21 में 47.1 लाख मौतें

WHO की रिपोर्ट- वर्ष 2020-21 में 47.4 लाख मौतें

मोदी सरकार के आंकड़े- वर्ष 2020-21 में 5.24 लाख मौतें

2020 में कोरोना से 1.48 लाख और 2021 में 3.32 लाख मौतें

यह भी पढ़ें : खतरे में पत्रकारिता

You may also like

MERA DDDD DDD DD