दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में रविवार शाम को जो हिंसा हुई उसपर विवाद शुरू हो गया है. इस हिंसा के दौरान पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं और हिंसा को समय से ना रोकने का आरोप लग रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस के वकील ने भी JNU की हिंसा पर की निंदा की है, साथ ही दिल्ली पुलिस के बर्ताव पर भी सवाल उठाए हैं. राहुल मेहरा ने ट्विटर पर लिखा कि उनका सिर शर्म से झुक रहा है.
दिल्ली पुलिस के वकील राहुल मेहरा ने रविवार को ट्वीट किया और पुलिस के एक्शन पर सवाल किया. उन्होंने लिखा कि दिल्ली पुलिस का वकील होने के नाते मेरा सिर शर्म में झुका जा रहा है, जो वीडियो मेरे सामने आए हैं. उनमें छात्रों को मारा जा रहा है, प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाय जा रहा है. ऐसे में हमारी दिल्ली पुलिस की फोर्स कहां पर है?
रविवार शाम को जेएनयू में कई नकाबपोश गुंडों ने कैंपस में हमला किया, कई छात्रों पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई. इस दौरान जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष इस हमले में घायल हो गईं. शाम को हुई हिंसा के बाद से ही दिल्ली की सड़कों पर हलचल तेज रही.
कई प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं कई नेता भी जेएनयू पहुंचे. हालांकि, योगेंद्र यादव समेत कई अन्य नेताओं को छात्रों से मिलने नहीं दिया गया.
दिल्ली पुलिस अब इस मामले में जांच में जुट गई है. पुलिस की ओर से एक टीम का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई सीपी शालिनी सिंह कर रही हैं. हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी उन्होंने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है, हालांकि उन्हें कुछ शिकायतें जरूर मिली हैं.