उत्तर प्रदेश पुलिस के 8 जवान मारे जाने के बाद गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को पुलिस का बदला करार दिया गया था। तब विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर घेराबंदी की थी।
विकास दुबे की मौत के बाद अब उसके साथी प्रभात मिश्रा के एनकाउंटर पर यूपी पुलिस घिरती नजर आ रही है। यूपी पुलिस पर आरोप है कि उसने एक ऐसे युवक को एनकाउंटर में मार गिराया जिस पर कोई केस दर्ज नहीं था बल्कि वह नाबालिग भी था।
एनकाउंटर में मारे गए प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय के परिजन इस मामले में सामने आए हैं। उन्होंने प्रभात मिश्रा के नाबालिग होने के साक्षात प्रस्तुत कर पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठा दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस ने भी इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की घेराबंदी कर दी है।
याद रहे कि पुलिस के सरकारी प्रेस नोट में प्रभात उर्फ कार्तिकेय की उम्र 20 साल बताई गई थी। दूसरी तरफ मंगलवार को प्रभात उर्फ कार्तिकेय की बहन हिमांशी ने प्रभात की हाईस्कूल परीक्षा यूपी बोर्ड-2018 की मार्कशीट में उसकी जन्मतिथि 27 मई 2004 दर्ज है। उसमें उसका नाम कार्तिकेय पुत्र राजेंद्र कुमार दर्ज है। आधार कार्ड में उसका नाम कार्तिकेय पुत्र राजेंद्र कुमार, पता- ग्राम बिकरू पोस्ट कंजती जिला कानपुर नगर-209204 दर्ज है।
यूपी के चर्चित आईएएस रहे सूर्य प्रताप सिंह ने कहा है कि बिना क्रिमिनल हिस्ट्री के कार्तिकेय जिसकी उम्र मात्र 16 वर्ष थी, उसका यूपी पुलिस ने पनकी में एनकाउंटर कर दिया। 16 वर्ष के बच्चे का एनकाउंटर? पुलिस ने जाँच करना उचित नहीं समझा? और जय वाजपेयी जिसका सीधा सम्बंध है विकास दुबे से उसे बचाने का प्रयास जारी है? और कितना गिरेगी सरकार?
इसी के साथ ही प्रभात मिश्रा की बहन ने शिक्षा के दस्तावेज और आधार कार्ड मीडिया के सामने रखे हैं। जिनके आधार पर उसकी उम्र महज 16 साल थी। इसके अलावा परिजनों ने कहा कि उसपर कोई केस दर्ज नही था ना ही उसकी कोई क्रिमिनल हिस्ट्री ही थी। पुलिस चार बार घर आकर पूछताछ कर चुकी थी।
यूपी पुलिस ने मिश्रा को एनकाउन्टर में मार गिराने के बाद बताया था कि 8 जुलाई को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने विकास दूबे के साथी प्रभात मिश्रा और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
फरीदाबाद की कोर्ट में पेश करने के बाद यूपी पुलिस प्रभात को ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर ला रही थी और एसटीएफ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने बताया कि कानपुर में आने पर पनकी थाना क्षेत्र में गाड़ी पंक्चर हो गई। इस बीच प्रभात मौका पाते ही पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग की।
बताया गया कि इसमें एसटीफ के दो आरक्षी घायल हो गए। वहीं जवाबी फायरिंग में गोली लगने से प्रभात भी घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।